17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली प्रमाण पत्र पर सेना में भर्ती होने थे पहुंचे

मुजफ्फरपुर : फर्जी कागजात के सहारे सेना में भर्ती होने पहुंचे तीन युवाओं को सेना के अिधकािरयों ने पकड़ िलया. ये पूर्वी चंपारण के लोहियार, गोिवंदगंज व राजेपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताये गये हैं. इन सभी से मंगलवार की देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी. सेना अिधकािरयों ने इसके प्रमाण-पत्र जब्त कर […]

मुजफ्फरपुर : फर्जी कागजात के सहारे सेना में भर्ती होने पहुंचे तीन युवाओं को सेना के अिधकािरयों ने पकड़ िलया. ये पूर्वी चंपारण के लोहियार, गोिवंदगंज व राजेपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताये गये हैं. इन सभी से मंगलवार की देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी. सेना अिधकािरयों ने इसके प्रमाण-पत्र जब्त कर िलये हैं. अिधकािरयों ने कहा िक युवाओं के भविष्य को देखते हुये इनके िखलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इन्हें िहदायत देकर छोड़ िदया जायेगा.

जाली प्रमाण पत्र
दस िदवसीय सेना भर्ती के दूसरे िदन अिधकारी पूर्वी चंपारण के युवा अपना दम-खम िदखा रहे थे. इसी दौरान प्रमाण-पत्र जांच के दौरान तीन युवाओं पर शक हुआ और जब जांच की गयी, तो पता चला िक उनके प्रमाण-पत्र जाली हैं. उनकी उम्र ज्यादा हो गयी है, उन्होंने सेना में भर्ती होने के िलए अपनी उम्र कम करने का प्रमाण पत्र बनाया है.
इन लोगों ने इंटर मीिडएट व मैिट्रक की मार्कशीट फर्जी तरीके से बनायी थी. इसमें इन लोगों ने वही पता िलख रखा था, जो इनकी ओरिजनल मार्कशीट पर दर्ज है. इन लोगों ने मार्कशीट पर अपना नाम भी बदल िलया था. तीनों युवक क्रमश: लोहियार, गोविंदगंज व राजेपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इन्होंने अपने नाम क्रमश: कुशाल कुमार, अिवनाश कुमार िसंह व सत्यम कुमार रख िलया था. इसी नाम से इन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र बनाये थे.
सेना के अिधकािरयों ने बताया िक इससे पहले ये तीनों छात्र अलग नाम से सेना में भर्ती होने की कोिशश कर चुके हैं, लेिकन सफल नहीं हो पाये थे. फर्जी प्रमाण पत्र का पता चलने पर अिधकािरयों ने तीनों युवाओं को पकड़ िलया और इनसे पूछताछ शुरू कर दी. मंगलवार की देर शाम तक इनसे पूछताछ जारी थी, लेिकन सेना अिधकािरयों ने कहा िक इन युवाओं पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जायेगी, क्योंिक इससे इनके भविष्य पर असर पड़ेगा. हम इन्हें बेहतर होने का मौका देना चाहते हैं. इनके प्रमाण-पत्र जमा करके हम इन्हें घरों को भेज देंगे.
तीन युवाओं को पकड़ा गया, दी सख्त िहदायत
जन्मतिथि में हेरफेर के िलए बदला प्रमाण पत्र
इंटर व हाइस्कूल की जाली मार्कशीट बनाया
– सेना के अिधकािरयों ने की घंटों तक पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें