मुजफ्फरपुर : राशन-केरोसिन को लेकर विवादशहर से लेकर गांव तक के पीडीएस दुकानों में प्राय: देखने को मिलती है. लेकिन, शनिवार को यह नजारा समाहरणालय परिसर में भी देखने को मिला. गायघाट प्रखंड के जमालपुर कोदई गांव के पीडीएस दुकानदार रामबाबू राय ने खुलेआम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) नारायण दास पर कालाबाजरी व घूसखोरी का आरोप लगाया. वह अपनी बात जोर-जोर से कह रहे थे. जिस समय वह आरोप लगा रहे थे, नारायण दास जिला आपूर्ति कार्यालय में बैठे थे. करीब आधे घंटे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन वे बाहर नहीं निकले. हां, मौके पर मौजूद कुछ डीलर व विभिन्न विभागों के कर्मचारी बीच-बीच में उन्हें जरूर समझा रहे थे. मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी.
Advertisement
कलेक्ट्रेट में डीलर ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर : राशन-केरोसिन को लेकर विवादशहर से लेकर गांव तक के पीडीएस दुकानों में प्राय: देखने को मिलती है. लेकिन, शनिवार को यह नजारा समाहरणालय परिसर में भी देखने को मिला. गायघाट प्रखंड के जमालपुर कोदई गांव के पीडीएस दुकानदार रामबाबू राय ने खुलेआम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) नारायण दास पर कालाबाजरी व घूसखोरी का […]
रामबाबू राय का आरोप है कि उन्हें अक्तूबर व नवंबर माह के राशन के लिए नेफ्ट से राशि जमा कर दी है. लेकिन, उन्हें अक्तूबर का भी राशन नहीं दिया गया है. अब उनसे दिसंबर का पैसा मांगा जा रहा है. वे पैसा लाये कहां से! उन्होंने मामले को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में परिवाद भी दायर किया है. शनिवार को उसकी सुनवाई भी थी. बताया, जाता है कि सुनवाई के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने उल्टे उन पर अनियमितता का आरोप लगाया. वे इसी बात को लेकर नाराज थे. उनका आरोप है कि एमओ ने गलत तरीके से दो सौ कार्डधारियों का नाम काट दिया है व उनके हिस्से का अनाज बाजार में बेच लेते हैं. यही नहीं, उन्होंने उन पर ‘वसूली’ का भी आरोप लगाया. इधर, नारायण दास ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
गायघाट एमओ पर वसूली का आरोप
आधे घंटे तक चला हंगामा, कर्मचारियों व अन्य डीलरों ने मामला कराया शांत
घटना के समय डीएसओ कार्यालय में बैठे रहे एमओ
राशन आवंटन पर है विवाद
जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में हुई सुनवाई
समाहरणालय में हंगामा करता डीलर.
रेलवे में नौकरी मिली, तो पत्नी को कर रहा प्रताड़ित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement