सीएम के आगमन को लेकर इटहां रसूलनगर, तिरहुत कृषि कॉलेज मैदान आदि का किया मुआयना
मुरौल : सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस हो गया है. डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी विवेक कुमार, डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एसडीओ सुनील कुमार, सीटी एसपी आनंद कुमार आदि शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इसके बाद सीएम के पहुंचने के संभावित स्थलों का जायजा लिया.
दिन के करीब एक बजे पहुंचे अधिकारियों ने तिरहुत कृषि महाविद्यालय के खेल मैदान का मुआयना किया. यहां का जायजा लेने के बाद अधिकारियों का काफिला सादिकपुर मुरौल के पंचायत सरकार भवन पहुंचा. इसके बाद इटहां रसूलनगर पंचायत के वार्ड एक, दो तथा पांच में चल रही शौचालय योजना, नल का जल योजना सहित अन्य योजनाओं का हाल जाना. बीडीओ से जानकारी ली. बीडीओ दीपक राम ने बताया कि वंचित दस घरों में शौचालय निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. उक्त वार्ड में ही जीविका प्रतिनिधियों के साथ सीएम की संभावित बैठक को लेकर स्थल निरीक्षण किया. डीएम ने बीडीओ को साफ-सफाई कर बैरीकेडिंग कराने को कहा. वहां पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को पाइपलाइन का ड्राफ्ट दिखाया. डीएम ने कहा कि इसे कागज पर नहीं धरातल पर दिखाइये. इस दौरान प्रमुख मनोज कुमार, उपप्रमुख पिंकी देवी, मुखिया देव कुमार सिंह, मदन प्र सिंह, अनिल राम आदि थे.
राजस्व शिविर में 32 आवेदनों का निष्पादन
मुरौल. अंचल कार्यालय की ओर से शनिवार को मवि इटहां में राजस्व शिविर लगाया गया. इसमें दाखिल-खारिज के 32 आवेदनों का निष्पादन किया गया.