मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय में से एक है ‘हर घर नल का जल’. ग्रामीण क्षेत्र में इसे मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के रूप से जाना जायेगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए चार पंचायतों का चयन किया है, जिसे योजना के मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा. ये हैं, मुशहरी प्रखंड के बैकटपुर व शेखपुर, सकरा प्रखंड के पैगंबरपुर व गायघाट प्रखंड के बलौर निधि पंचायत.
इन चारों पंचायतों का चयन डीएम की अध्यक्षता वाली जिला जल स्वच्छता समिति ने की है. यहां तय समय सीमा के भीतर पाइपलाइन के माध्यम से हर घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाया जायेगा. कार्य समय सीमा में पूरी हो, इसके लिए जिला व प्रखंड स्तरीय समिति वार्ड विकास समिति से समन्वय स्थापित करेगी.