गायघाट पीएचसी में इलाजरत पेट्रोल पंप मैनेजर.
Advertisement
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर से 5.69 लाख लूटे
गायघाट पीएचसी में इलाजरत पेट्रोल पंप मैनेजर. गायघाट(मुजफ्फरपुर) : गायघाट स्थित सतनाम पेट्रोल पंप के मैनेजर को अपराधियों ने चाकू मार 5.69 लाख रुपये समेत बाइक छीन कर भाग निकले. घटना सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाइवे पर पंप से करीब चार किमी दूर थलवारा पुल पर हुई. रुपये बाइक की डिक्की में […]
गायघाट(मुजफ्फरपुर) : गायघाट स्थित सतनाम पेट्रोल पंप के मैनेजर को अपराधियों ने चाकू मार 5.69 लाख रुपये समेत बाइक छीन कर भाग निकले. घटना सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाइवे पर पंप से करीब चार किमी दूर थलवारा पुल पर हुई. रुपये बाइक की डिक्की में रखे थे. पंप मैनेजर दो दिन की बिक्री का कैश लेकर बाइक से कांटा एसबीआइ में जमा करने जा रहे थे. घायल मैनेजर को वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार राहगीर ने पीएचसी में भरती कराया. राहगीर ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी. पंप मैनेजर ने बताया कि पंप के मालिक पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव हैं.
घटना के बाद अपराधी जारंग चौक से पुरानी सड़क के रास्ते भाग निकले. मैनेजर से लूटी गयी बाइक को जारंग के बलुआहा चौक पर छोड़ दिया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दो काले रंग की पल्सर व एक स्पलेंडर बाइक चौक
पर रुकी. पल्सर पर एक-एक युवक बैठे थे.
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल
स्पलेंडर पर सवार दोनों युवक बाइक से उतरे और डिक्की में से एक बैग निकाल पल्सर पर बैठ चलते बने. डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने गायघाट थाना पर पहुंच कर पंप मैनेजर से घटना की जानकारी ली और आसपास के सभी थाना को निर्देश दिया.
पंप मैनेजर विनायक प्रसाद ने बताया कि दीपावली की छुट्टी के कारण वह दो दिनों की बिक्री का कैश लेकर कांटी एसबीआइ में जमा करने जा रहे थे. वे पंप से तीन बजे कैश लेकर बाइक से बैंक के लिए निकले थे. कुल पांच लाख 69 हजार रुपये एक बैग में रख उसे बाइक की डिक्की में रखा था. वे पंप से अपोजिट लेन पर बैंक की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान दरभंगा की ओर से आ रहे चार बाइक सवार अपराधियों ने थलवारा पुल पर उन्हें चारों ओर से घेर लिया. सभी अपराधी कपड़े से चेहरा ढंके हुए थे. उनमें से एक युवक ने बाइक से उतर कर उन पर चाकू से हमला किया जो उनके बांह व कलाई पर लगी. उसके बाद एक युवक ने बाइक पकड़ ली और दो युवक उन्हें बाइक से उठाकर पुल से फेंकने ही वाले थे कि पीछे से बाइक को आते देख मेरी स्पलेंडर बाइक और जेब से मोबाइल निकाल भाग निकले. पीछे से आ रहे राहगीर की मदद से थाना को घटना की सूचना देने के बाद वे पीएचसी पहुंचे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों ने मैनेजर की बाइक को जारंग के बलुआहा चौक पर छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि अपराधी जिस रास्ते से भागे हैं, उससे जाहिर होता है कि सभी अपराधी लोकल हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों ने बाघाखाल के रास्ते कटरा का रास्ता पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने हथौड़ी, बोचहां व कटरा थाना को घटना की सूचना देकर गश्ती तेज करने की बात कही. पुलिस ने पंप मैनेजर से इस बात की जानकारी ली कि इतनी अधिक राशि ले जाने के दौरान किसी स्टाफ को साथ क्यों नहीं रखा गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र
प्रसाद यादव के पंप के पास हुई घटना
विरोध करने पर मैनेजर को चाकू से हमला कर किया जख्मी
दो बाइक सवार चार अपराधियों
ने दिया घटना को अंजाम
लूटी गयी बाइक जारंग के बलुआहा चौक से बरामद
दो दिन की बिक्री के पैसे कांटा एसबीआइ में जमा करने जा रहे थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement