मुजफ्फरपुर : जिला सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने लापरवाही का एक अनोखा नमूना पेश किया है. जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल में प्रसव के लिये पहुंची एक महिला को अस्पताल कर्मचारी स्ट्रेचर की जगह पैदल ही लेबर रूम ले जा रहे थे. उसी दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हुई और महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जमीन पर गिरने से तत्काल उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत अस्पताल के उपाधीक्षक से की. वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन इस बात को मानने के लिये तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि मनियारी थाना के छितरौली निवासी नरेश नरेश साह की पत्नी पूजा देवी को गुरुवार रात प्रसव के लिए सदर अस्पातल में भर्ती कराया गया था.
शुक्रवार सुबह करीब पौने सात बजे प्रसव वार्ड के बेड संख्या 5 पर ही प्रसूता के गर्भ से नवजात का आधा शरीर बाहर निकल आया था परिजनों के शोर मचाने पर वहां दो नर्सें पहुंची. और कंधे का सहारा देकर उसे लेबर रूम में ले जाने लगीं. लेबर रूम में धूसते ही गर्भ से बच्चा फर्श पर आ गिरा और झटके से गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी. वही इस बाबतजब सिविल सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने कहा की ऐसी कोई घटना नहीं हुआ है जो आरोप लगा है वह गलत है सभी नर्से ट्रेंड हैं. घटना के बाद से मरीज के परिजनों में आक्रोश है.