28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के सात इंस्पेक्टर गये वैशाली

मुजफ्फरपुर: लोक सभा चुनाव को देखते ही तबादला का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर, वैशाली,सीतामढ़ी व शिवहर जिले में कार्यरत 22 इंस्पेक्टर का तबादला डीआइजी स्तर से किया गया है. इन इंस्पेक्टर का एक ही जिले में 3 साल की कार्य अवधि पूरा हो चुका था. मुजफ्फरपुर से कटरा इंस्पेक्टर अरुण पासवान, […]

मुजफ्फरपुर: लोक सभा चुनाव को देखते ही तबादला का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर, वैशाली,सीतामढ़ी व शिवहर जिले में कार्यरत 22 इंस्पेक्टर का तबादला डीआइजी स्तर से किया गया है. इन इंस्पेक्टर का एक ही जिले में 3 साल की कार्य अवधि पूरा हो चुका था.

मुजफ्फरपुर से कटरा इंस्पेक्टर अरुण पासवान, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, सदर ए इंस्पेक्टर शंकर झा,सर्विलांस शाखा के मुकुल परिमल पांडेय, पुलिस लाइन से मो अमानुल्लाह, दुर्गा मिश्र, पारू इंस्पेक्टर जीएन मंडल का तबादला वैशाली, बोचहां थानेदार अनिरुद्ध प्रसाद , संजय कुमार राय व चंद्र शेखर गुप्ता का शिवहर, मीनापुर इंस्पेक्टर मिथिलेश शरण नंदनी व बालेश्वर प्रसाद का सीतामढ़ी जिला में तबादला किया गया है.

इधर, वैशाली से जंग बहादुर प्रसाद, अंजनी कुमार झा,जय प्रकाश कुमार,किरण कुमार,किरण पासवान, रामाशीष मिश्र व प्रफुल्ल कुमार को मुजफ्फरपुर व शिवहर से प्रभाष चंद्र मिश्र, श्याम बाबू प्रसाद, सीतामढ़ी से निरंजन प्रसाद का तबादला मुजफ्फरपुर किया गया है.

अनुमंडल स्तर पर होगा सब इंस्पेक्टर का तबादला
जिले में कार्यरत सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला फिलहाल अनुमंडल स्तर पर किया जायेगा. बताया जाता है कि एसएसपी कार्यालय ने 96 दारोगा की सूची तैयार कर ली है. शुक्रवार की बैठक में इस मसले पर भी चर्चा की गयी. तीन साल से एक जिले में कार्यरत के नियम में 2009 बैच के दारोगा भी आ गये है. इस बैच के दारोगा की मार्च व अगस्त 2010 में तैनाती की गयी थी. उनकी दो साल की प्रोबेशन अवधि मानी जाती है. नये बैच के दारोगा के मसले पर पुलिस मुख्यालय से भी निर्देश मांगा गया है. निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल उनका अनुमंडल स्तर पर तबादला किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें