मुजफ्फरपुर : मोतिहारी रूट पर सुबह-सुबह ट्रेनों का समय से परिचालन करने की मांग को लेकर मंगलवार को महिला यात्रियों ने जंकशन पर जमकर हल्ला-हंगामा किया. महिलाओं का कहना था कि जब से ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुआ है, तब से एक भी दिन टाइम से गाड़ी का परिचालन नहीं हो सका है. मंगलवार को भी गाड़ी संख्या 55210 जो सुबह 7.10 बजे मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचती है. यही गाड़ी आधे घंटे बाद 7.40 बजे मोतिहारी रवाना होती है,
लेकिन यह गाड़ी मंगलवार को काफी विलंब रही. मिथिला एक्सप्रेस के बाद मोतिहारी रूट में कोई दूसरी गाड़ी नहीं गयी. यात्रियों ने हंगामा किया तब साढ़े नौ बजे 55231 को रवाना किया गया. एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी ने बताया कि मोतिहारी से गाड़ी के समय पर नहीं आने के कारण मुजफ्फरपुर से गाड़ियों का परिचालन समय से नहीं हो पा रहा है. कंट्रोल से उन्हें भी सुबह-सुबह हंगामा की सूचना मिली थी.