मुजफ्फरपुर : 27 सितंबर से कोयला के अभाव में ठप मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टे शन (एमटीपीएस) का दो नंबर यूनिट मंगलवार को चालू हो गया. इससे लगातार एक सप्ताह से बिजली की गंभीर समस्या झेल रहे मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के शिवहर, सीतामढ़ी व वैशाली जिला के लोगों को बड़ी राहत मिली. हालांकि, थर्मल का […]
मुजफ्फरपुर : 27 सितंबर से कोयला के अभाव में ठप मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टे शन (एमटीपीएस) का दो नंबर यूनिट मंगलवार को चालू हो गया. इससे लगातार एक सप्ताह से बिजली की गंभीर समस्या झेल रहे मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के शिवहर, सीतामढ़ी व वैशाली जिला के लोगों को बड़ी राहत मिली.
हालांकि, थर्मल का एक नंबर यूनिट पर्याप्त कोयला नहीं होने के कारण बंद पड़ा है. दो नंबर यूनिट के चालू होने से 100 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन हुआ. इससे मुजफ्फरपुर को 140-150 मेगावाट बिजली मिली. वहीं वैशाली को फुल लोड बिजली दी गयी. शाम में थर्मल से रामदयालु ग्रिड में सप्लाई के लिए जो सर्किट है, शाम करीब सात बजे आेवरलोड होने के कारण कुछ देर के लिए परेशानी हो गयी. हालांकि, ग्रिड के कर्मचारियों की सतर्कता से ग्रिड को ओवरलोड से बचाने के लिए कुछ फीडरों की आपूर्ति को बंद किया गया.
इसके बाद सुचारु रूप से बिजली की आपूर्ति हुई.
मेंटेनेंस को लेकर ग्रिड से बंद रहेगी आपूर्ति बॉक्स के लिए
भिखनपुर एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े कई फीडर की आपूर्ति बुधवार को मेंटेनेंस के कारण बाधित रहेगी. ग्रिड इंजीनियरों के मुताबिक 33 केवीए एमआइटी, सिकंदरपुर, चंदवारा एवं मिस्कॉट व सीआरपीएफ फीडर की बिजली सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक दो घंटे के लिए बंद रहेगी. इसी तरह एसकेएमसीएच फीडर की आपूर्ति दोपहर दो से तीन बजे तक बंद रहेगी. इससे शहर के आधे भाग एवं ग्रामीण इलाके के 30 प्रतिशत भाग में बिजली नहीं रहेगी.