23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ववर्ती छात्राएं देंगी सफलता के टिप्स

मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज में पहली बार स्थापना काल से लेकर 1990 तक की पूर्ववर्ती छात्राओं को एक मंच पर इकट्ठा किया जायेगा. ये छात्राएं जूनियर छात्राओं को सफलता के टिप्स देते हुए उन्हें बतायेंगी कि उस दौर में कॉलेज में पढ़ाई का माहौल कैसा था. 10 व 11 दिसंबर को होने वाले पूर्ववर्ती छात्राओं के […]

मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज में पहली बार स्थापना काल से लेकर 1990 तक की पूर्ववर्ती छात्राओं को एक मंच पर इकट्ठा किया जायेगा. ये छात्राएं जूनियर छात्राओं को सफलता के टिप्स देते हुए उन्हें बतायेंगी कि उस दौर में कॉलेज में पढ़ाई का माहौल कैसा था. 10 व 11 दिसंबर को होने वाले पूर्ववर्ती छात्राओं के कार्यक्रम को भव्य मनाने के लिए कॉलेज प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. ये बातें एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहीं.

प्राचार्या ने बताया कि इसी दिन दर्शना पात्रिका का लोकार्पण होगा. साथ ही कॉलेज की संस्थापक डॉ ललिता सिन्हा की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा. बताया कि स्नातक पार्ट-वन की छात्राओं का फ्रेशर मीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रत्येक वर्ग से तीन-तीन छात्राओं का चयन किया जायेगा. इन छात्राओं का चयन पूर्ववर्ती छात्राएं करेंगी, जो इनमें से मिस सुदर्शना चुनेंगी. इससे पहले छात्राओं को मेंटल टेस्ट सहित अन्य टेस्ट से गुजरना होगा. दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें पूर्ववर्ती छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखायेंगी. उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती छात्राओं में पूर्व कुलपति पद्माशा झा, एसएसपी विवेक कुमार की पत्नी डॉ विभा चौधरी, डॉ मंजू राय, स्वतंत्र लेखन डॉ रश्मि रेखा, लेखिका डॉ मोनिका शर्मा जैसी हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. कार्यक्रम का संयोजन जूलॉजी विभाग की एचओडी डॉ उषा दास करेंगी.
पूर्ववर्ती छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा : डॉ ममता रानी ने बताया कि इसके लिए पूर्ववर्ती छात्राओं का शुक्रवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 500 रुपये कॉलेज प्रशासन लेगा. छात्राएं कॉलेज के ऑफिसियल बेवसाइट www.mddmcollagebugamil.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. इसके अलावा कॉलेज के फेसबुक पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन पूरे अक्टूबर माह तक चलेगा. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्राएं कॉलेज व हॉस्टल में रुकेंगी. छात्राओं की पहल पर उन्हें उस हॉस्टल में भी रुकने की व्यवस्था की जायेगी, जहां पर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वे रहती थीं, जिससे वे अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकें.
अगले महीने स्मार्ट क्लास
एमडीडीएम कॉलेज को सीपीइ का दर्जा मिलने के बाद कॉलेज में बेहतर पढ़ाई के लिए अगले माह के अंत तक स्मार्ट क्लास शुरू किये जायेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्राचार्या डॉ ममता रानी ने बताया कि पहले चरण में 10 स्मार्ट क्लास का निर्माण होगा. इसके तहत रूसा से 19.50 लाख रुपये का आवंटन हो चुका है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. दशहरा के बाद स्मार्ट क्लास के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. पहले चरण के बाद दूसरे चरण में अन्य स्मार्ट क्लास बनाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें