30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला सम्मेलन में 15 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव

कोटवा : भारत की जनवादी नौजवान सभा की दो दिवसीय 12वां जिला सम्मेलन स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को शुरू हुआ. साथी राजकिशोर सिंह ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का आगाज किया. साथ ही शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया. प्रथम सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्र ने की. सभा को संबोधित करते हुए […]

कोटवा : भारत की जनवादी नौजवान सभा की दो दिवसीय 12वां जिला सम्मेलन स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को शुरू हुआ. साथी राजकिशोर सिंह ने झंडोत्तोलन कर सम्मेलन का आगाज किया. साथ ही शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया. प्रथम सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्र ने की. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह ने कहा कि केंद्र के वर्तमान शासक वर्ग आजादी की लड़ाई में कहीं नहीं थे.

वहीं दूसरा सत्र रविवार को शुरू हुआ, जिसमें सर्वप्रथम बंगाल के त्रिमुली हमले में मारे गये साथियों एवं शहीद हुए जनवादी साथियों के लिए सत्येंद्र मिश्र ने शोक प्रस्ताव पेश किया. तत्पश्चात राज्य सम्मेलन के लिए 20 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया. साथ ही आगामी सत्र के लिए 15 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव हुआ, जिसमें सत्येंद्र कुमार मिश्र अध्यक्ष, चंदन यादव व अशोक कुमार को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार को सचिव चुना गया. सभा को कमेटी के संयोजक साथी बंंकिमचंद्र दत्त, सीवाईएफओ के राज्य अध्यक्ष मुकेश कुमार, संतोष कुमार, मुन्ना सिंह, रामबाबू यादव, रंजीत सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया. समापन भाषण सत्येंद्र कुमार मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें