Advertisement
विवि में बीएड के छात्रों का हंगामा
मुजफ्फरपुर: बीएड कॉलेजों की मनमानी से परेशान छात्रों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया. छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विवि की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं. वही, कॉलेजों की मनमानी की व्यथा भी सुनाई. इस बीच कोई भी अधिकारी उनकी समस्या सुनने नहीं आया. इससे छात्रों का गुस्सा और भड़क […]
मुजफ्फरपुर: बीएड कॉलेजों की मनमानी से परेशान छात्रों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया. छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विवि की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं.
वही, कॉलेजों की मनमानी की व्यथा
भी सुनाई. इस बीच कोई भी अधिकारी उनकी समस्या सुनने नहीं आया. इससे छात्रों का गुस्सा और भड़क गया. छात्र गेस्ट हाउस पहुंचकर कुलपति से मिलने का अाग्रह करने लगे, लेकिन कुलपति ने मुलाकात नहीं की. इस पर छात्रों ने गेस्ट हाउस की ग्रिल तोड़ने की कोशिश की. इसी बीच प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराया. प्रॉक्टर ने कहा कि अगर कॉलेज क्लास नहीं चलाते हैं, तो उनकी मान्यता रद्द करने की अनुशंसा एनसीटीइ से करेंगे. इसके बाद छात्र शांत हो गये.
एक लाख की जगह मांग रहे 1.30 लाख
बाल्मीकि टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के बीएड छात्रों ने बताया कि अधिक फीस लेने की शिकायत कुछ दिन पहले विवि के अधिकारियों से की गयी थी. तब आश्वासन दिया गया था कि विवि कॉलेज से वार्ता करेगा. लेकिन विवि की ओर से इस मामले में कोई पहल नहीं की गयी. 20 सितंबर को कई कॉलेजों के बीएड छात्र अधिक फीस की शिकायत लेकर विवि पहुंचे थे. आश्वासन दिया गया था कि कॉलेज अब क्लास चलायेंगे, लेकिन कॉलेजों ने मनमानी करते हुए क्लास नहीं शुरू किये. इस पर छात्र फिर से विवि पहुंचे. छात्रों ने फिर बताया कि एक लाख की जगह 1.30 लाख रुपये की मांग की जा रही है और क्लास भी नहीं चलाया जा रहा है.
क्लास हर हाल में चलेगा. अगर कॉलेज क्लास नहीं चलाते हैं, तो उनकी मान्यता रद्द करने की अनुशंसा एनसीटीइ से की जायेगी. छात्रों को एक रुपया भी अतरिक्त नहीं देना है.
डाॅ सतीश कुमार राय, प्रॉक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement