मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र एसोसिएशन गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल करेगा. कलमबाग चौक स्थित ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय व सभी जिलों में बैंक मित्र हड़ताल पर रहेंगे. उक्त जानकारी ऑफिसर्स फेडरेशन के महामंत्री पीके मिश्रा ने दी. बताया कि पूर्व में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि बैंक मित्रों को संगठित कर उन्हें शोषण मुक्त कराया जायेगा. फेडरेशन के अध्यक्ष व बैंक मित्र के संरक्षक डीएन त्रिवेदी ने कहा कि बैंक मित्रों की बैंक के विकास में अहम भूमिका है,
लेकिन प्रबंधन उन्हें उनका हक नहीं दे रहा है. जब बैंक मित्रों का बैंक के साथ संबंध नहीं है तो 15 जून व 4 जुलाई को लिखित समझौता क्यों किया गया. आंदोलन को कुचलने के लिए थाने में प्राथमिकी जो करायी गयी है, वह उल्टा पड़ेगा. यह हड़ताल बैंक मित्रों के हक को लेकर हो रही है.