हंगामा. अंबरीश कुमार के नाम की घोषणा पर बंटा जदयू
Advertisement
महानगर जिलाध्यक्ष पर दावेदारी में चले लात-घूसे, गणेश को पीटा
हंगामा. अंबरीश कुमार के नाम की घोषणा पर बंटा जदयू चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ महानगर की टीम दो गुटों में बंट गयी. एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाने लगी. स्थिति संभलने के बदले और बेकाबू होती चली गयी. मुजफ्फरपुर : मारपीट, खदेड़ा खदेड़ी व भारी हंगामा व बवाल के […]
चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ महानगर की टीम दो गुटों में बंट गयी. एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाने लगी. स्थिति संभलने के बदले और बेकाबू होती चली गयी.
मुजफ्फरपुर : मारपीट, खदेड़ा खदेड़ी व भारी हंगामा व बवाल के बीच सोमवार को महानगर जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. अंबरीश कुमार दूसरी बार महानगर जदयू के जिलाध्यक्ष चुने गये. वहीं पार्टी के पुराने सिपाही गणेश पटेल ने समानांतर जिलाध्यक्ष बनने का दावा किया है. चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ महानगर की टीम दो गुटों में बंट गयी. एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाने लगी. स्थिति संभलने के बदले और बेकाबू होती चली गयी. भारी मात्रा में पुलिस बल के मौजूदगी के बावजूद तांडव होता रहा. पूर्व महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद के नेतृत्व में एक खेमा ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. इसी दौरान गणेश पटेल के साथ हाथा पायी व धक्का-मुक्की भी की गयी. यहीं नहीं चुनाव के बाद गणेश पटेल के काफिले पर भी कुछ लोग टूट पड़े,
जदयू नेता मो जमाल के बीच-बचाव के बाद किसी तरह गणेश पटेल बाइक से भागने में सफल रहे. इन सभी घटनाओं के दौरान विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व मंत्री रमई राम, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ गायत्री पटेल समेत 75 डेलीगेट उपस्थित थे. ये लोग थे उपस्थित : चुनाव के दौरान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष गायत्री पटेल, जिलाध्यक्ष सुधा चौधरी, सविता जायसवाल, गौतम तालुकदार, शैलेश कुमार शैलू, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रितेश रंजन, परवेज आलम, मो अशरफ वारसी, किशन चौधरी, विजय चौधरी, मुकेश सहनी, नौशाद अहमद समेत अन्य नेता उपस्थित थे.
चार ने किया नामांकन : लक्ष्मी चौक स्थित एक विवाह भवन में महानगर जदयू का चुनाव करीब दस बजे शुरू हुआ. चुनाव की शुरुआत में ही गहमा गहमी व बहसा-बहसी शुरू हो गयी. इसी बीच चार लोगों ने अपना परचा जिलाध्यक्ष के लिए दाखिल किया. इनमें मेहंदी हसन, सुनील पांडेय, अंबरीश कुमार व गणेश पटेल शामिल थे. हालांकि चुनाव प्रभारी अमरनाथ चंद्रवंशी व पर्यवेक्षक रत्नेश पटेल ने गणेश पटेल के नामांकन को यह कहते हुए खारिज किया वह पार्टी के सक्रिय सदस्य नहीं है. इस तरह कुल तीन लोगों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. बाद में विशेष आमंत्रित सदस्य व डेलीगेट की ओर से सर्व सम्मति से अंबरीश कुमार के नाम पर मुहर लगा दी. चुनाव प्रभारी अमरनाथ चंद्रवंशी ने कहा कि अंबरीश कुमार के पक्ष में सभी डेलीगेट का समर्थन प्राप्त था,
इसलिए उन्हें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया है. गणेश पटेल व उनके समर्थक अपने मन से अध्यक्ष बनने की बात बोल रहे हैं. इधर दूसरे गुट का नेतृत्व कर रहे पूर्व महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद पप्पू ने कहा कि यह डेलीगेट ही फर्जी है. वोटर लिस्ट से सही डेलीगेट का नाम गायब कर दिया गया है. एक साजिश के तहत यह चुनाव कराया गया है. इसकी जांच के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगायी जायेगी. अंबरीश कुमार को अध्यक्ष बनने पर पार्टी के नेताओं ने बधाई दी है.
पुलिस की मौजूदगी में हुई भिड़ंत
मुझे इंसाफ चाहिए
मैं वास्तविक डेलीगेट द्वारा चुना गया जिलाध्यक्ष हूं. मेरे साथ नाइंसाफी हुई है. पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी के इशारे पर सारे पर सारा खेल हुआ है. उनके आदमियों ने मेरे साथ मारपीट की है. मुझे जबरन वहां से भगाया गया है. मैंने एमएलसी संजय गांधी को सारी बात बता दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement