17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिगरेट बनाने की मशीन हड़पी, एफआइआर

मुजफ्फरपुर : यूपी के गौतमबुद्ध नगर निवासी नरेंद्र नाथ ने सदर थाने में 70 लाख रुपये की सिगरेट बनाने की मशीन धोखे से हड़पने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, नरेंद्र नाथ यूपी के गौतमबुद्ध […]

मुजफ्फरपुर : यूपी के गौतमबुद्ध नगर निवासी नरेंद्र नाथ ने सदर थाने में 70 लाख रुपये की सिगरेट बनाने की मशीन धोखे से हड़पने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, नरेंद्र नाथ यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिला के काशना थाना क्षेत्र के अल्फा-दो ग्रेटर नोयडा के रहने वाले हैं. उनका कहना था कि सितंबर 2012 में मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर निवासी श्याम कुमार पासवान उनके घर आया. उन्हें भरोसा में लेकर उनकी सिगरेट बनाने वाली मशीन लीज पर देने को कहा. श्याम पर विश्वास कर नरेंद्र ने तीन लाख रुपये मासिक के लीज पर 70 लाख रुपये की मशीन व जेनेरेटर मुजफ्फरपुर ले जाने की इजाजत दे दी. मशीन ले जाने के बाद उन्हें मासिक तय राशि समय पर नहीं मिली. जब उससे संपर्क किया गया तो उसने कहा कि मशीन लगाने का अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है.

24 जून 2013 को श्याम व सुनील कुमार पासवान ने संपर्क कर पटना में ढाई लाख मासिक का बांड बनाया. उसने 20 जुलाई की तिथि में ढाई लाख व 10 जुलाई की तिथि में दो लाख का चेक दिया, जिस पर श्याम का हस्ताक्षर होने के साथ अंशु टोबेको का मुहर लगा था. दोनों चेक को बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया. 30 जनवरी को वे यूपी से अपने दामाद जतीन तंगापन के साथ श्याम के श्रमजीवी नगर घर पर पहुंच गये. श्याम से आग्रह किया कि आप मेरा मशीन व लीज का किराया जो बनता है, उसे दे दीजिए. इतना सुनते ही श्याम, राम प्रसाद पासवान व सुनील दोनों ससुर-दामाद को गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इसी क्रम में धमकी दी कि दुबारा घर पर आये तो जान से मार देंगे. वे अपने दामाद के साथ किसी तरह जान बचा कर सदर थाने पहुंचे.

उनका कहना था कि तीनों षडयंत्र रच कर मशीन हड़पना चाहते है. उन्होंने सदर थानाध्यक्ष सुरेश मिश्र से लिखित शिकायत दर्ज करायी. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. नरेंद्र ने पुलिस को लीज का कागजात, बाउंस चेक व मशीन के कागजात भी पुलिस को उपलब्ध करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें