15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायघाट में प्याज से लदा ट्रक लूटा

गायघाट : एनएच-57 पर मैठी टॉल प्लाजा से तीन किमी आगे सूमो सवार अपराधियों ने प्याज लदा ट्रक लूट लिया. घटना मंगलवार की देर रात रात करीब दो बजे हुई. लूट के छह घंटे बाद जब चालक व खलासी थाने पर पहुंचे, तो पुलिस को घटना का पता चला. सूचना के बाद थानाध्यक्ष रामबालक यादव […]

गायघाट : एनएच-57 पर मैठी टॉल प्लाजा से तीन किमी आगे सूमो सवार अपराधियों ने प्याज लदा ट्रक लूट लिया. घटना मंगलवार की देर रात रात करीब दो बजे हुई. लूट के छह घंटे बाद जब चालक व खलासी थाने पर पहुंचे, तो पुलिस को घटना का पता चला. सूचना के बाद थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. ट्रक राजस्थान के पुष्कर से सिलीगुड़ी जा रहा था.

राजस्थान के अलवर जिला राजगढ़ निवासी ट्रक चालक भगवान लाल सैनी ने बताया कि वह ट्रक (आरजे 29 जीए 3107) पर अजमेर के पुष्कर से तीन सितंबर को 15 टन प्याज लोड कर सिलीगुड़ी जा रहा था. मंगलवार की रात करीब एक बजे मैठी टॉल प्लाजा
गायघाट में प्याज
पार कर एक जगह चाय पी. इसके बाद करीब दो बजे ट्रक लेकर चला. वहां से तीन-चार किमी आगे बढ़ते ही दो सूमो गाड़ी ने ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया. रुकते ही एक सुमो से दो लोग उतर कर ट्रक में चढ़ गये. दोनों के हाथ में पिस्तौल थी. एक ने उसे ड्राइवर सीट से हटा दिया और खुद बैठ गया. दूसरे अपराधी ने खलासी गुलाबचंद्र सैनी को सीट से नीचे बैठा दिया. इसके बाद जेब से 15 हजार रुपये व मोबाइल निकाल लिया. खलासी के जेब से भी मोबाइल निकाल लिया. दोनों के हाथ-पैर बांध दिये. इस दौरान पिस्तौल की बट से पीटते रहे. वहां से करीब सात आठ किमी आगे गाड़ी रुकी. वहां सुमो खड़ी थी. मुंह में जबरन नशे की चार-पांच गोलियां डाल दी और सड़क किनारे धकेल दिया. वे लोग फिर ट्रक लेकर चलते बने. सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे, तो उनलोगों को वहां से निकाला. ग्रामीणों से पूछताछ कर किसी तरह थाना पहुंचे. ट्रक राजस्थान के दौसा निवासी पन्नू पेट्रोल पंप सर्विस के मालिक आलोक पाल का है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी जारी है .
मैठी टॉल प्लाजा के पास हुई घटना
थाने में पहुंचे ट्रक ड्राइवर व खलासी.
लूट के छह घंटे बाद चालक व खलासी ने दी पुलिस को सूचना
राजस्थान के पुष्कर से सिलिगुड़ी जा रहा था ट्रक
अपराधियों ने सूमो से ओवरटेक कर ट्रक को रोका
जेब से 15 हजार रुपये व मोबाइल भी छीने
बंदूक की बट से की जमकर पिटाई
नशे की गोली खिलाकर ट्रक ले भागे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें