24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्स पर हुई दाता शाह तेग अली की चादरपोशी

मुजफ्फरपुर: हजरत शाह तेग अली का 57वां उर्स शनिवार को माड़ीपुर स्थित तेगिया एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गद्दीनशीन हजरत शाह अहमद अली अलवीयूल कादरी ने झंडोत्ताेलन कर किया. इसके बाद अकीदतमंदों को मुहम्मद साहब के मुए मुबारक शरीफ की जियारत कराया गया. फिर दाता की चादरपोशी की गयी. इस […]

मुजफ्फरपुर: हजरत शाह तेग अली का 57वां उर्स शनिवार को माड़ीपुर स्थित तेगिया एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गद्दीनशीन हजरत शाह अहमद अली अलवीयूल कादरी ने झंडोत्ताेलन कर किया. इसके बाद अकीदतमंदों को मुहम्मद साहब के मुए मुबारक शरीफ की जियारत कराया गया. फिर दाता की चादरपोशी की गयी. इस मौके पर स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

समारोह में बेहतर प्रस्तुति के लिए एसडीओ डॉ नुरुल हक सिवानी व जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने नाजो खानम, मो जीशान रजा, तूबा अरशद, अजबरी खातून, जोहरा खातून, खादिया परवीन, मो शोएब अख्तर, रौनक परवीन, मो साद आलम सहित कई छात्रों को पुरस्कृत किया.

जलसा तुस्तार बंदी में छात्रों को दी पगड़ी
मर्कजी मदरसा तेगिया अनवारुल उलूम से हाफिज, कारी, मौलवी, आलिम, फाजिल का पाठय़क्रम पूरा करने वाले छात्रों को पगड़ी दिया गया. जलसा तुस्तारबंदी में मौलवी महबूब आलम, गुफरान अली, कारी मो इकरामुल हक, मो जफीर आलम, हाफिज मो सिराजुद्दीन व हाफिर अब्दुर्रहमान सम्मानित किये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती महमूद आलम ने किया. इस मौके पर मुफ्ती अब्दुल मन्नान कलीमी, मौलाना सुलतान रजा, मुफ्ती मुख्तार अहमद ने तकरीर पेश की.

नातिया मुशायरे में डूबे अकीदतमंद
उर्स के मौके पर रात में नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर व बाहर से आये शायरों ने नातिया शायरी पेश कर लोगों को मुग्ध कर दिया. ग्यारहवी वाले ने बख्शा तेग अली को ये शरफ दामने, तारीखे उला को केवाला कर दिया व हर रोज बनाता है सालाना बनाता है, वो उम्मी तो ऐसा है मौलाना बनाता है जैसी शायरी को लोगों ने काफी सराहा. मौके पर डॉ अमजद रजा अमजद, हैरत गाजीपुरी, अरशद कलकतवी, एमल हाशमी, संजर गौसी, गुफरान जायसी, शगुफ्ता सहराशमी, रिजवान दरभंगवी, डॉ नाज कादरी, सबा नकवी, माहेफल कादरी, डॉ सिबगतुल्लाह हमीदी, रिजवान मुजफ्फरपुरी, अली अहमद मंजर, एमआर चिश्ती, महफूज अहमद आरिफ, ताजीम अहमद गौहर, डॉ हसन रजा, शकील चिश्ती ने नातिया शायरी पेश की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती मो अमान रिजवी व संचालन नेमत मुजफ्फरपुरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें