मुजफ्फरपुर : औराई के एक गांव में अपनी ही नाबालिग चचेरी पोती व उसकी दोस्त के साथ दुष्कर्म के आरोपित हरिश्चंद्र साह को पुलिस ने शुक्रवार की रात उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
औराई में तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ था. अगले दिन पीड़ित परिवार ने मुखिया पति राजू मिश्र व सरपंच पति गुद्दर मिश्र से मामले की शिकायत करते हुए न्याय की मांग की. लेकिन न्याय तो दूर राजू मिश्र व गुद्दर मिश्र एक वकील के साथ मामले को रफा-दफा करने की षड्यंत्र ही रच डाला. मामले की जानकारी होने पर पूर्वी डीएसपी मुत्तफिक अहमद ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी.
महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने पीड़ित नाबालिग बच्चियों की मां से बयान लिया. हरिश्चंद साह,मुखिया पति राजू मिश्र व सरपंच पति गुद्दर मिश्र व अज्ञात वकील के विरुद्ध दुष्कर्म, संगीन मामले को दबाने की कोशिश की प्राथमिकी की.