30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन से छेड़खानी का विरोध किया, तो पीटा

मुजफ्फरपुर: ट्रेनों में चोरी व छिनतई की बढ़ी घटनाओं के बाद अब जंकशन पर लड़कियों व महिलाओं से छेड़खानी की घटना भी शुरू हो गयी है. सोमवार को ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर खड़ीं आधा दर्जन लड़कियों के साथ मनचले युवकों ने छेड़खानी की. पीड़ित लड़कियों के भाई ने जब […]

मुजफ्फरपुर: ट्रेनों में चोरी व छिनतई की बढ़ी घटनाओं के बाद अब जंकशन पर लड़कियों व महिलाओं से छेड़खानी की घटना भी शुरू हो गयी है. सोमवार को ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर खड़ीं आधा दर्जन लड़कियों के साथ मनचले युवकों ने छेड़खानी की.

पीड़ित लड़कियों के भाई ने जब इसका विरोध किया, तो छेड़खानी करने वाले युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. आसपास के यात्री पूरे घटनाक्रम को देख रहे थे, लेकिन किसी ने मनचले युवकों को रोकने-टोकने की जहमत नहीं उठायी. बाद में पीड़ित लड़की व उसके भाई ने इसकी शिकायत जीआरपी थाना पहुंच की, तब जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे. इस बीच छेड़खानी करने वाले सभी युवक फरार हो गये. घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की बतायी गयी है.
इधर, जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चला ऐसे युवकों को चिह्नित कर धड़पकड़ करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए समस्तीपुर रूट से रोजाना आने-जाने वाले स्कूली व कॉलेजों के छात्रों पर नजर रखी जा रही है.
माड़ीपुर की लड़कियां जा रही थीं समस्तीपुर
छेड़खानी से पीड़ित लड़कियां माड़ीपुर के रहने वाली हैं. वे अपने भाई के साथ समस्तीपुर जा रही थीं. वे प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर जब ट्रेन के इंतजार में खड़ी थीं. इसी दौरान छह-सात की संख्या में लड़के पहुंचे. पहले कुछ देर तक आसपास मंडराते रहे. फिर गंदी-गंदी फब्तियां कसना शुरू कर दिये. इनमें से दो लड़कियों के साथ उसके भाई भी थे. जब उसने लड़कों के इस हरकत का विरोध किया, तब मनचलों युवकों ने उसकी पिटाई कर दी.
बाद में घटना की जानकारी मिलने पर माड़ीपुर से लड़कियों के परिजन जंकशन पहुंचे, लेकिन तब तक सभी युवक मौके पर फरार हो गये थे. यह घटनाक्रम करीब एक घंटा तक चला. मारपीट की घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद जब सिपाही को मौके पर भेजा गया, तब तक मारपीट करने वाले युवक फरार हो गये थे. इस संदर्भ में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
इमरान आलम, थानाध्यक्ष जीआरपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें