Advertisement
सामूहिक अवकाश पर रहे विवि कर्मी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर रहा. इसकी वजह से विवि का ताला तक नहीं खुल सका. दूर-दराज से आये छात्रों को जब इस मामले की जानकारी हुई, तो उनके चेहरे पर मायूसी छा गयी. इस बीच संघ के सचिव गौरव कुमार ने कुलपति डॉ […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर रहा. इसकी वजह से विवि का ताला तक नहीं खुल सका. दूर-दराज से आये छात्रों को जब इस मामले की जानकारी हुई, तो उनके चेहरे पर मायूसी छा गयी. इस बीच संघ के सचिव गौरव कुमार ने कुलपति डॉ पी पलांडे से आैपचारिक मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की कामना की. बताया कि कर्मचारियों के मुद्दे पर कुलपति से कोई वार्ता नहीं की गयी है. केवल उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए कर्मी पहुंचे थे. बताया कि विवि प्रशासन ने कर्मचारियों के मुद्दे पर बात करना जरूरी भी नहीं समझा.
यही कारण है कि यह फैसला लिया गया है कि शनिवार को भी कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. बताया कि प्रोमोशन सहित ग्रेड-पे का मुद्दा कई सालों से लंबित है. लेकिन विवि इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. यही वजह है कि सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया गया है. कहा कि अगर 16 अगस्त तक कर्मचारियों के हित में फैसला नहीं लिया गया, तो संघर्ष समिति 16 अगस्त के बाद से ही आंदोलन करेगी.
अधिकारियों के कमरों का नहीं खुला ताला
विवि के अधिकारियों ने भी कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश में विवि में आना जरूरी नहीं समझा. यही कारण है कि विवि के अधिकारियों के कमरों का ताला तक नहीं खुल सके. अधिकारियों के इस रवैये से छात्रों में काफी नाराजगी भी थी. दूर-दराज से आये छात्रों का कहना था कि कर्मी अपनी मांगाें को लेकर अवकाश पर है. इस पर अधिकारी क्यों नहीं विवि आएं. यह गंभीर बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement