मुजफ्फरपुर : बिहार प्रगतिशील प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ की बैठक सोमवार को अमर शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर हुई, जिसमें प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्व सम्मति से विनय कुमार विपिन को प्रदेश अध्यख, शंकर पंडित को प्रदेश संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी व मुन्ना कुमार को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया. प्रदेश अध्यक्ष व संयुक्त सचिव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त लागू कराना,
स्थानांतरण, स्नातक ग्रेड व प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति व बकाया वेतन का भुगतान कराना प्राथमिकता में है. संस्थापक अध्यक्ष जगन्नाथ साह व रामसकल कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में शिक्षक कल्याण संघ मजबूत होगा. बैठक में दीपक कुमार, रंजीत कुमार, बद्रीनारायण, रूपा कुमारी, संतोष कुमार, राकेश कुमार, गणेश कुमार, रमेश कुमार, संजू देवी, राजीव कुमार, उमा कुमार, पूनम देवी, राज किशोर, शंभू कुमार, रमेश कुमार आदि थे.