पूर्व कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्रीनिवास सिंह ने बताया कि वर्तमान में दोनों प्रखंड मुख्यालय में स्थित कार्यालय व क्वार्टर जर्जर हालत में है. उन्हीं के कार्यकाल में इसकी जगह नये भवन के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गयी है. इसके बाद मीनापुर प्रखंड में निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है.
Advertisement
मीनापुर-कटरा में बनेगा ‘बहुद्देशीय प्रखंड भवन’
मुजफ्फरपुर. मीनापुर व कटरा प्रखंड मुख्यालय में ‘बहुद्देशीय भवन’ के तर्ज पर नया भवन बनेगा. साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नया आवासीय क्वार्टर भी बनेगा. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. भवन प्रमंडल मीनापुर में होने वाले निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर चुका है. […]
मुजफ्फरपुर. मीनापुर व कटरा प्रखंड मुख्यालय में ‘बहुद्देशीय भवन’ के तर्ज पर नया भवन बनेगा. साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नया आवासीय क्वार्टर भी बनेगा. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. भवन प्रमंडल मीनापुर में होने वाले निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर चुका है. जल्दी ही कटरा प्रखंड के बहुद्देशीय प्रखंड भवन के निर्माण के लिए भी टेंडर जारी कर दिया जायेगा.
बहुद्देशीय प्रखंड भवन में बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ सहित अन्य प्रखंडस्तरीय अधिकारियों का कार्यालय होगा. इसी भवन में प्रमुख को भी अलग से कार्यालय मिलेगा. मीटिंग सहित अन्य आयोजनों के लिए उसी भवन के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निर्माण होगा. विभाग ने दोनों प्रखंडों में बहुद्देशीय प्रखंड भवन व आवासीय क्वार्टर के निर्माण के लिए करीब सवा बारह-सवा बारह करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement