मुजफ्फरपुर : नवरुणा कांड के अनुसंधान से जुड़े पुलिस अधिकारियों से पटना में शुक्रवार को पूछताछ की गयी. सीआइडी कमजोर वर्ग के आइजी अरविंद पांडेय ने 19 सितंबर से लेकर अभी तक अनुसंधान से जुड़े तथ्यों की जानकारी नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, पानापुर ओपी प्रभारी अमित कुमार, कटरा थानाध्यक्ष रमण कुमार व दारोगा अरमान अशरफ से ली.घटना के समय पूरे मामले को सुलझाने के लिए घटनास्थल पर एकत्रित किये तथ्यों पर विशेष रुप से चर्चा की. वहीं खिड़की की रॉड तोड़ कर नवरुणा को अपहृत किये जाने के मामले में आइजी ने पूछा कि जिस लंबाइ-चौड़ाई में रॉड को तोड़ा गया था, उससे नवरुणा को बाहर निकाला जा सकता था कि नहीं. इसकी जांच की गयी या नहीं. वही उसके कमरे के बेड को ठीक से चेक किया गया की नहीं.
इस तरह के कई सवाल अनुसंधान से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों से किया गया. वही आइजी ने इस अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए कई मसले पर निर्देश भी दिये. बताया जाता है कि सीआइडी इस अपहरण की गुत्थी को सुलझाने के लिए हर पहलू को फिर से खंगाल रही है.
इसके पूर्व आइजी नवरुणा कांड से जुड़े होटल संचालक, होटल कर्मी, तीनों प्रोपर्टी डीलर से पूछताछ कर चुके है. यहां बता दें कि 19 सितंबर की रात नवरुणा का चक्रवती लेन स्थित उसके कमरे की खिड़की तोड़ कर अपहरण कर लिया गया था.