हालांकि, बीच में इस बात की चर्चा थी कि बीएड कॉलेज के तर्ज पर बच्चा राय के अन्य कॉलेजों के छात्रों को किसी दूसरे कॉलेज से टैग कर दिया जाये, लेकिन इस पर अब तक राजभवन व सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है. इसकी वजह से विवि इस पर खामोश है.
पीजी में एडमिशन के लिए परेशान छात्र प्रवीण ने बताया कि वह सियावती लाल मुन्नी डिग्री कॉलेज से फिजिक्स आॅनर्स पास कर निकली है. लेकिन उसका एडमिशन पीजी में नहीं हो पा रहा है. एक बार पीजी में इंट्रेस के लिए तिथि निकल चुकी है. दूसरी बार 13 जुलाई को फिर से पीजी में इंट्रेस के लिए तिथि निर्धारित की गयी है और 20 जुलाई एडमिशन की अंतिम तिथि है. इस बीच सीएलसी नहीं मिला तो एडमिशन संभव नहीं है क्योंकि पीजी में एडमिशन के लिए सीएलसी का होना अनिवार्य है. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने इस मामले में छात्रों को कुछ दिन तक रुकने की बात कही है.