24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की रकम पूरी नहीं की तो तोड़ दी शादी

मुजफ्फरपुर. जवाहर लाल रोड निवासी गुरु प्रसाद शर्मा की बेटी की सगाई 7 मार्च को बड़े धूमधाम से हुई थी. उसमें गुरु प्रसाद ने लाखों रुपये भी खर्च किये थे. सगाई की रस्म पूरा होने पर शादी की तिथि 9 जुलाई को रखी गयी. शादी की तिथि तय होने के बाद पूरा परिवार विवाह की […]

मुजफ्फरपुर. जवाहर लाल रोड निवासी गुरु प्रसाद शर्मा की बेटी की सगाई 7 मार्च को बड़े धूमधाम से हुई थी. उसमें गुरु प्रसाद ने लाखों रुपये भी खर्च किये थे. सगाई की रस्म पूरा होने पर शादी की तिथि 9 जुलाई को रखी गयी. शादी की तिथि तय होने के बाद पूरा परिवार विवाह की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन इसी बीच 21 मई की रात वर पक्ष के ने गुरु प्रसाद शर्मा से फोन पर ग्यारह लाख रुपया नगद और एक मारुती कार ब्रेजा मांगते हुए हड़कंप मचा दिया.

अचानक मांग को पूरा करने में जैसे ही गुरु प्रसाद शर्मा ने असमर्थता जतायी, वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया. परेशान गुरु प्रसाद शर्मा ने नगर थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है.

गुरु प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भतीजी की शादी यूपी के देवरिया जिला निवासी मनोज कुमार गौड़ के लड़के सौरभ गौड़ के साथ तय की थी. इसके लिये 7 मार्च को सगाई की रस्म होने के बाद शादी की तारीख 9 जुलाई को तय हुई थी. जिसके तहत पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन 21 मई की रात अचानक सौरभ गौड़ के पिता मनोज कुमार गौड़ ,मां वंदना गौड़, और लड़के के चाचा शिव सुब्रमण्सम गौड़ व राकेश कुमार गौड़ ने गुरु प्रसाद शर्मा से दहेज में ग्यारह लाख रुपया और एक कार देने पर ही बारात लाने की शर्त रख दी. जब श्री शर्मा के मना करने पर रिश्ता तोड़ दिया गया. इसके बाद गुरु प्रसाद शर्मा लड़के घर देवरिया गये. वहां पहुंच उन्हें इतनी रकम नहीं देने की असमर्थता जतायी. लेकिन वे लोग पूरा पैसा और कार नहीं देने पर शादी नहीं करने की बात कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें