अचानक मांग को पूरा करने में जैसे ही गुरु प्रसाद शर्मा ने असमर्थता जतायी, वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया. परेशान गुरु प्रसाद शर्मा ने नगर थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है.
गुरु प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भतीजी की शादी यूपी के देवरिया जिला निवासी मनोज कुमार गौड़ के लड़के सौरभ गौड़ के साथ तय की थी. इसके लिये 7 मार्च को सगाई की रस्म होने के बाद शादी की तारीख 9 जुलाई को तय हुई थी. जिसके तहत पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन 21 मई की रात अचानक सौरभ गौड़ के पिता मनोज कुमार गौड़ ,मां वंदना गौड़, और लड़के के चाचा शिव सुब्रमण्सम गौड़ व राकेश कुमार गौड़ ने गुरु प्रसाद शर्मा से दहेज में ग्यारह लाख रुपया और एक कार देने पर ही बारात लाने की शर्त रख दी. जब श्री शर्मा के मना करने पर रिश्ता तोड़ दिया गया. इसके बाद गुरु प्रसाद शर्मा लड़के घर देवरिया गये. वहां पहुंच उन्हें इतनी रकम नहीं देने की असमर्थता जतायी. लेकिन वे लोग पूरा पैसा और कार नहीं देने पर शादी नहीं करने की बात कहीं.