मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज स्थित एक एटीएम में पैसा जमा करने गये व्यवसाय कामेश्वर नाथ को चोर समझ गार्ड व स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने कामेश्वर नाथ को स्थानीय लोगों के बीच से बचा इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया.
जहां इलाज के बाद उसे पुलिस हिरासत में रख लिया गया. देर रात नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने छानबीन के बाद छोड़ दिया. कामश्वर नाथ ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. वह सुबह में अपने बेटे के एकाउंट में पैसे डालने के लिये एटीएम केंद्र गये थे. एटीएम केंद्र में वह पैसा डाल ही रहे थे कि वहां मौजूद गार्ड चोर चोर का शोर मचाने लगा. वह जब तक कुछ समझ पाते एटीएम के पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी. भीड़ ने उन्हें एटीएम केंद्र से निकाल कर पिटाई करना शुरू कर दिया.