17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट विवाद में छात्र को मारी गोली

साहेबगंज (मुजफ्फरपुर): क्रिकेट के खेल के दौरान हुये विवाद में खून-खराबा हुआ है. मामला साहेबगंज से जुड़ा है, जहां के राजेपुर चौक पर दसवीं के छात्र रविरंजन (17) को गोली मार दी गयी. गंभीर रूप से घायल रविरंजन को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम […]

साहेबगंज (मुजफ्फरपुर): क्रिकेट के खेल के दौरान हुये विवाद में खून-खराबा हुआ है. मामला साहेबगंज से जुड़ा है, जहां के राजेपुर चौक पर दसवीं के छात्र रविरंजन (17) को गोली मार दी गयी. गंभीर रूप से घायल रविरंजन को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दी. लोग मामले के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद लगभग आठ घंटे बाद जाम हटा. पुलिस ने आरोपितों को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. बताया जाता है, राजेपुर में रविरंजन का तीन माह पहले क्रिकेट मैच के दौरान छोटन से विवाद हो गया था. उस समय इसको लेकर मारपीट भी हुई थी.

इसी को लेकर छोटन का भाई राकेश सिंह नाराज था. राकेश आपराधिक प्रवृत्ति का है. उस पर कई मामले पहले से दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है. बताते हैं, बुधवार को रविरंजन राजेपुर चौक पर ट्यूशन पढ़ने के लिए आया था. ट्यूशन से छुट्टी के बाद दस बजे निकला तो कलम खरीदने के लिए दुकान पर गया. वहां पहले से राकेश सिंह मौजूद थी. उसने रविरंजन की पिटाई कर दी. रविरंजन ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद उसके परिजन भी चौक पर आ गये.

उस समय राकेश सिंह चौक पर नहीं था, लेकिन थोड़ी देर में ही वह अपने साथी अभिषेक कुमार उर्फ सीटू के साथ बाइक से राजेपुर चौक पहुंचा. मौके पर पहुंचते ही उसने रविरंजन को गोली मार दी. गोली उसके सीने में लगी. वह मौके पर ही गिर पड़ा. आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने राकेश सिंह को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पिस्तौल लहराता हुआ भाग निकला. मौके से गोली का खोखा भी बरामद हुआ है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग को राजेपुर चौक पर जाम कर दिया. सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे एसआइ रविरंजन कुमार की जाम हटवाने की कोशिश बेकार साबित हुई. लोग एसएसपी को बुलाने पर अड़े थे. देर शाम 24 घंटे के भीतर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त किया. करीब आठ घंटे सड़क जाम रहा. थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. राकेश कुमार समेत चार लोगों को नामजद किया गया. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें