17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 मई को कॉल कर व एसएमएस से मांगी गयी रंगदारी

25 मई का अल्टीमेटम, जान से मारने की धमकी व्यवसायी ने औराई थाने में दर्ज करायी शिकायत स्टांप के लिए गयी महिला से छेड़खानी विरोध करने पर रुपये छीने, प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : नगर थाना के निबंधन कार्यालय परिसर स्थित गुमटी में स्टांप लाने गयी महिला से दो लोगोंं ने छेड़खानी की. जब महिला ने विरोध […]

25 मई का अल्टीमेटम, जान से मारने की धमकी

व्यवसायी ने औराई थाने में दर्ज करायी शिकायत
स्टांप के लिए गयी महिला से छेड़खानी विरोध करने पर रुपये छीने, प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के निबंधन कार्यालय परिसर स्थित गुमटी में स्टांप लाने गयी महिला से दो लोगोंं ने छेड़खानी की. जब महिला ने विरोध किया तो जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करते हुए उसके रुपये छीन लिये. पीड़ित महिला ने अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में इस मामले की लिखित शिकायत की है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पंखाटोली मुहल्ले की अनुसूचित जाति की एक महिला निबंधन कार्यालय परिसर स्थित मीनापुर के खेमाइपट्टी निवासी महेश साह के गुमटी पर सौ रुपये का स्टांप लाने दोपहर दो बजे गयी. गुमटी पर तीन-चार आदमी बैठे हुए थे. गुमटी पर पहुंच जब उसने सौ रुपये का स्टांप मांगा तो वहां बैठे चंद्रिका साह उसे बैठने को कहा. उसने महेश साह की ओर इशारा कर कहा कि भेन्डर स्टांप लाने जा रहा है, इसे दो सौ रुपया दे दिजीए.
महिला ने उसे दौ सौ रुपया दे दिया. इसके बाद महेश वहां से स्टांप लाने का नाम पर वहां से चल दिया. जब शाम के पांच बज गये तो महिला लेट होने की बात कहते हुए वहां से जाने लगी,इसी बीच महेश वहां स्टांप लेकर आ गया. स्टांप देने के पूर्व उसने रजिस्टर पर दस्तखत कराने के नाम पर एक सादे कागज पर दस्तखत करा लिया. चंद्रिका साह को चाय लाने के लिए भेज उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. जब उसने विरोध किया तो उसके हाथ से स्टांप को लेकर फाड़ दिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. जब महिला ने विरोध किया तो महेश व चंद्रिका साह दोनों मिलकर उसके ब्लाउज में हाथ डाल पर्स छीन लिया. महिला के पर्स में करीब पांच सौ रुपये थे.
पीड़ित महिला ने इस मामले की प्राथमिकी कांड संख्या-37/16 अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष बबन बैठा स्वयं इस मामले की छानबीन कर रहें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें