लचर आपूर्ति से लोग परेशान
Advertisement
दिन में फॉल्ट रात में आंधी से गायब रही बिजली
लचर आपूर्ति से लोग परेशान मुजफ्फरपुर : लचर बिजली आपूर्ति सिस्टम के कारण सोमवार की सुबह से ही सिकंदरपुर व एमआइटी फीडर से जुड़े इलाके के लोग बिजली की भयंकर किल्लत झेल रहे हैं. इन दोनों फीडर के साथ चंदवारा फीडर की आपूर्ति सिस्टम भी चरमरा गयी है. लोग बिजली के साथ-साथ पानी के लिए […]
मुजफ्फरपुर : लचर बिजली आपूर्ति सिस्टम के कारण सोमवार की सुबह से ही सिकंदरपुर व एमआइटी फीडर से जुड़े इलाके के लोग बिजली की भयंकर किल्लत झेल रहे हैं. इन दोनों फीडर के साथ चंदवारा फीडर की आपूर्ति सिस्टम भी चरमरा गयी है. लोग बिजली के साथ-साथ पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन एस्सेल को फॉल्ट खोजने में पूरे 36 घंटे का समय लग गया. बिजली नहीं रहने से दिन में परेशान लोगों ने जब
एरिया मैनेजर व फीडर के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो किसी ने फोन तक नहीं रिसीव किया. हालांकि, एस्सेल अधिकारियों ने कहा है कि एसकेएमसीएच ग्रिड से 33 केवीए का जो लाइन निकला है, इसमें कई जगह फॉल्ट थे जिसे ठीक कर लिया गया है. मंगलवार की शाम सिकंदरपुर व एमआइटी फीडर को चालू किया गया, लेकिन मंगलवार की शाम तेज आंधी-पानी के कारण ग्रिड से दोबारा बिजली ट्रिप कर गयी. इस कारण फिर से आपूर्ति सिस्टम प्रभावित हो गया, लेकिन रात करीब नौ बजे पुन: सभी फीडर को ग्रिड से चालू कर बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया.
रात में नींद नहीं, दिन में पानी की किल्लत : सिकंदरपुर फीडर से जुड़े सरैयागंज, कंपनीबाग, बालूघाट, पंकज मार्केट, अंडीगोला आदि इलाके में रहने वाले लोग बताते हैं
कि जिस तरह से बिजली की आपूर्ति इन दिनों हो रही है, ऐसी आपूर्ति कभी नहीं हुई थी. दिन में पानी की किल्लत झेलना पड़ रही है. वहीं रात में गरमी के कारण चैन से सोना मुश्किल है. सबसे ज्यादा परेशानी बीमार लोगों के साथ बुजुर्ग व बच्चों को हो रही है. गरमी के कारण बच्चे तेज बुखार का शिकार हो रहे हैं.
दो दिनों से सिकंदरपुर व एमआइटी फीडर गड़बड़
तेज आंधी-पानी के बाद ग्रिड से ही ट्रिप हो गयी बिजली
रात में शहर से गांव तक गायब रही बिजली
36 घंटे बाद रात नौ बजे सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति हुआ बहाल
एसकेएमसीएच फीडर से भी आपूर्ति बाधित : रात करीब पौने आठ बजे तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश के कारण अचानक एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़ा मेडिकल फीडर ट्रिप कर गया. इससे मेडिकल अस्पताल समेत आसपास का पूरे इलाके में अंधेरा छा गया. कटरा, बोचहां व गायघाट समेत कई फीडर की आपूर्ति भी अचानक बाधित हो गयी. शहर के सिकंदरपुर, एमआइटी, चंदवारा समेत अन्य फीडर के बंद हो जाने से लोगों को रात में भी बिना बिजली रहना पड़ा. हालांकि, रात नौ बजे दोबारा सभी फीडर को चालू कर दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement