पुलिस प्रशासन 20 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच चोरी,डकैती, छिनतई व आर्मस एक्ट सहित संगीन धाराओं में जेल में बंद करीब 28 अपराधी जमानत पर रिहा हुए है. 20 मार्च को जेल से अहियापुर के दादर निवासी जितेन्द्र कुमार उर्फ गोलू ठाकुर, व वैशाली थाना के पप्पू कुमार शर्मा व भोला कुमार ठाकुर, 21 अप्रैल को गायघाट थाना के बेनिवाद निवासी सुधीर शर्मा व दिलीप शर्मा, मीनापुर के मदन प्रसाद, 22 अप्रैल को मोतीपुर के सांढ़ा डंबर का रितेश कुमार,अहियापुर के राघोपुर का सुनील राम, 23 अप्रैल को देवरिया का मिंटू राम,सांढ़ा डंबर का अर्जुन कुमार,कुढ़नी टोला का मोहन राय,मोतिहारी का सत्येन्द्र कुमार, 25 अप्रैल को वैशाली चकबाजा का भोला सिंह,मिठनपुरा का सूरज कुमार,कांटी सिरसिया का फगुनी ठाकुर,सकरा का अर्जुन पासवान, 26 अप्रैल काे बाेचहां का मुख्तार, बरुराज के मीनापुर धरमपुर का नवनीत कुमार उर्फ बब्लू,सागीर मियां, सरैया अंबारा का मो़ सज्जाद उर्फ बंठा, 27 अप्रैल को मोतीपुर का लालु भगत, करजा बड़कागांव का विक्की कुमार, राहुल कुमार, 28 अप्रैल को अहियापुर देवानंद राम,गोरौल का मो़ नसीम,सदर थाना के मझौलिया का जावेद उर्फ चौवा और 30 अप्रैल को छपड़ा का वनेन्द्र कुमार सिंह जमानत पर छूट गया है. पुलिस जेल से छूटे इन सभी अपराधियों पर निगाह रखे हुए है.
एसएसपी विवेक कुमार ने इन अपराधियों के इलाके में सघन गश्ती, इनके गतिविधियों की जानकारी रखने व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी पर इनके जमानत को रद्द करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसएसपी विवेक कुमार ने दस वर्षों के चार्जशीटेड अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया है.