22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अज्ञात हमलावरों पर हत्या की प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : बंदी सूरज हत्याकांड में नगर थाना पुलिस ने दो अज्ञात अभियुक्तों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सदर कोर्ट हाजत पर पदस्थापित हवलदार बाढ़ो रजक के बयान पर नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. डीएम धर्मेंद्र कुमार व नव पदस्थापित एसएसपी विवेक कुमार के बीच मंत्रणा के बाद […]

मुजफ्फरपुर : बंदी सूरज हत्याकांड में नगर थाना पुलिस ने दो अज्ञात अभियुक्तों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सदर कोर्ट हाजत पर पदस्थापित हवलदार बाढ़ो रजक के बयान पर नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. डीएम धर्मेंद्र कुमार व नव पदस्थापित एसएसपी विवेक कुमार के बीच मंत्रणा के बाद हवलदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. वहीं सूरज के पिता नागेन्द्र साह के आवेदन पर भी जांच कर कार्रवाई का निर्देश नगर डीएसपी आशीष आनंद को दिया गया है. 30 वर्ष के आसपास उम्र के हमलावरों ने चलायी थी गोली.
हवलदार बाढ़ो रजक ने अपने बयान में कहा है कि सोमवार 11 अप्रैल की सुबह करीब 9.30 बजे वह प्रिंस हत्याकांड के विचाराधीन बंदी सूरज कुमार को सीजेएम न्यायालय में उपास्थापित कराने ले जा रहा था. पांच मिनट बाद 9.35 में जैसे की वह तिमुहानी के पास पहुंचा, अचानक वहां दो युवक हाथ में पिस्तौल लिये पहुंचे और शंकरबाग लेन निवासी सूरज कुमार को निशाना बनाते हुए तीन फायर कर दिये. गोली लगने के बाद सूरज वहीं गिर गया. हमलावरों में एक साधारण कद-काठी का करीब 30 वर्षीय और दूसरा हल्का मोटा था जिसकी उम्र करीब 27 से 28 वर्ष थी. गोली लगने के बाद सड़क पर गिरे सूरज को संभालते हुए उसके मदद के लिए चिल्लाये. इसी बीच अपराधी पिस्तौल लहराते हुए वहां से नगरपालिका कार्यालय की ओर भाग गये. कुछ देर बाद कुछ लोग घायल बंदी को इलाज के लिए उठाकर ले गये. ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने की बात बतायी गयी. एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुई प्राथमिकी. चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किये जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.

इस मामले को लेकर शहर में काफी बबाल भी हुआ. सोमवार की शाम ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया,वहीं हाजत प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया था. इधर सूरज के परिजन मनोज कुमार सिंह सहित प्रिंस के परिजनाें पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग पर अड़े थे. इसके लिए आवेदन भी दिया था. लेकिन इस मामले में नियमत: हवलदार बाढ़ो रजक के बयान पर ही प्राथमिकी दर्ज हाेनी चाहिए थी. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी पुलिस अधिकारी इस मामले में एसएसपी विवेक कुमार का निर्देश चाहते थे. बुधवार को एसएसपी विवेक कुमार यहां पहुंचे. वे सबसे पहले इस मामले में डीएम धर्मेंद्र सिंह से राय-सुमारी की. कानूनविदों से भी राय लेने के बाद एसएसपी ने हवलदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. एसएसपी के निर्देश के बाद प्रभारी नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने दो अज्ञात युवकों पर हत्या की प्राथमिकी संख्या-264/16 दर्ज किया. इसका अनुसंधानक वानेश्वर किस्कू को बनाया गया है.

नागेन्द्र साह के आवेदन की नगर डीएसपी करेंगे जांच . मंगलवार को मृतक सूरज के पिता नागेन्द्र साह ने नगर डीएसपी को एक आवेदन देकर तत्कालीन थानाध्यक्ष पर हत्या की साजिश और प्रिंस के चाचा शमशाद उर्फ औआ और आबिद पर गोली चलाने सहित 12 लोगों को आरोपित किया था. एसएसपी ने इस मामले की जांच का निर्देश नगर डीएसपी आशीष आनंद को दिया है. जांच में दोषी पाये जाने वालों पर सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.
कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग
मुजफ्फरपुर. बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति की बैठक बुधवार को बार लाइब्रेरी बिल्डिंग में प्रमंडलीय अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सिविल कोर्ट परिसर में कैदी की हुई गोली मार कर हत्या की घटना की निंदा की गयी. वहीं पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ कोर्ट परिसर में प्रवेश के लिए चारों तरफ से जो गेट बना है. उन गेटों को बंद कर दो या तीन गेट को ही प्रवेश के लिए बनाने का आग्रह ज्यूडिशियल व जिला प्रशासन से की है. बैठक में अनुमंडल न्यायालय के ट्रांसफर करने के मुद्दे पर चिंता जाहिर करते हुए हाइ कोर्ट में इससे संबंधित एक रिट याचिका दायर करने का फैसला लिया गया. बैठक में संजय कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, नंद किशोर सिंह, साकेत कुमार, सुरेश सिंह, शशि शेखर राम, अरुण शुक्ला, देवेंद्र कुमार सिन्हा, इंद्रदेव साह, सुनील कुमार झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें