23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसएम को चाकू मारा

मुजफ्फरपुर/मोतीपुर: मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन (55015 ) में शनिवार की देर रात अपराधियों ने लूटपाट की. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर सुगौली के एएसएम को चाकू मार कर -एक लैपटॉप, दो मोबाइल, दो सोने की अंगूठी व साढ़ेआठ हजार रुपये छीन लिया. सूचना मिलने पर रविवार को रेल एसपी खुद […]

मुजफ्फरपुर/मोतीपुर: मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन (55015 ) में शनिवार की देर रात अपराधियों ने लूटपाट की. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर सुगौली के एएसएम को चाकू मार कर -एक लैपटॉप, दो मोबाइल, दो सोने की अंगूठी व साढ़ेआठ हजार रुपये छीन लिया.

सूचना मिलने पर रविवार को रेल एसपी खुद मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. वहीं ट्रेन में ड्यूटी में तैनात स्कॉर्ट पार्टी को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया. जानकारी के अनुसार, 55015 पैसेंजर ट्रेन रोज रात को नरकटियागंज जाने के लिए 9.30 बजे खुलती है. लेकिन अक्सर यह ट्रेन लेट रहती है.

शनिवार की रात 12.30 बजे जंकशन से ट्रेन खुली. देर रात कांटी से ट्रेन खुलते ही करीब 1:57 बजे इंजन के पीछे गार्ड बोगी में चार लूटेरे सवार हो गये. उस बोगी में सुगौली के एएसएम बीएन सिन्हा अपने पुत्र नीतीश के साथ सफर कर रहे थे. उस बोगी में दो यात्री और मौजूद थे. कांटी से खुलते ही उस बोगी में सवार हुए चारों अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. सभी अपराधी चाकू व पिस्तौल से लैस थे.

सुगौली के एएसएम व उनके पुत्र नीतीश कुमार को अपराधियों ने निशाना बनाया. उनसे एक लैपटॉप, दो मोबाइल, दो सोने की अंगूठी व साढ़े आठ हजार रुपये छीन लिया, जब पिता-पुत्र ने विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया. चाकू उनके बायें हाथ पर लगी है. लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी मोतीपुर स्टेशन के पूर्वी गुमटी के पास चलती ट्रेन से कूद कर भाग निकले. मोतीपुर रेलवे स्टेशन पर रुकते ही एएसएम ने पूरे मामले की जानकारी स्टेशन के कर्मचारियों व जीआरपी थाना मुजफ्फरपुर को दी. सूचना मिलने पर जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार मोतीपुर पहुंच गये. वही घायल एएसएम को इलाज के लिए रेल अस्पताल में भरती कराया गया. उनके बयान पर जीआरपी में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इधर, रविवार को बोगी में सवार एक अन्य पैसेंजर के पूछताछ के बाद जीआरपी ने मोतीपुर पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के बखरा गांव से शंभु राय के पुत्र राकेश कुमार सहित दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया़ रेल एसपी विनोद कुमार खुद मोतीपुर पहुंच कर मामले की जांच की. हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ की. लेकिन पहचान नहीं होने पर दोनों युवक को पीआर बांड पर रिहा कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें