मुजफ्फरपुर: नये वर्ष का जश्न मनाने जुब्बा सहनी पार्क पहुंची कुछ लड़कियों के साथ छेड़खानी के बाद बुधवार की दोपहर पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. हालांकि, मनचले पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके. परिवार के साथ घूमने गये लोग पूरी तरह जश्न नहीं मना सके. शाम में पार्क घूमने गये कई लोग तो बैरंग वापस लौट गये. पुलिस को भी स्थिति संभालने में करीब एक घंटा लगा. पार्क पहुंचे हजारों लोगों को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था. भीड़ के बावजूद अधिकतर लोग पार्क में जाने से खुद को नहीं रोक पा रहे थे.
सड़क किनारे लगे वाहन
पार्क घूमने आये लोगों ने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की. कार से पहुंचे लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि ऑडिटोरियम के बाहर तक गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं थी. पार्क से आधा किमी की दूरी तक लोग सड़क किनारे गाड़ियों को पार्क करते दिखे. लोगों के हुजूम के कारण पानी टंकी चौक के बाद से ही जाम की स्थिति रही. कार, रिक्शा, ऑटो सहित बाइक की लंबी कतारें बनी रही.
दोपहर के बाद से गाड़ियों का कारवां भी लंबा होता गया. शाम में ठंड के बावजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ. पार्क के बाहर मेले सा माहौल दिखा. सड़क किनारे लगे विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ रही. दोपहर तक कई स्टॉल संचालकों की सामग्री समाप्त हो गयी. शाम तक कई स्टॉल वाले वापस लौट गये. इसके अलावा क्लब रोड स्थित अन्य रेस्टोरेंटों में भी बैठने की जगह नहीं थी. घूमने निकले लोगों ने परिवार के साथ मनपसंद व्यंजन खाकर नये वर्ष का जश्न मनाया.