फब्तियॉ कसने का विरोध करने पर कोचिंग संचालक को पिटाप्रतिनिधि,मोतीपुरकथैया थाना क्षेत्र के परोहां गांव स्थित एक कोचिंग में जा रही छात्राओं पर फब्तियां कसने का विरोध करने पर कोचिंग संचालक मन्नू कुमार सिंह के साथ मारपीट की गयी. इस बाबत जमादार सिंह, रामबाबू सिंह, विक्रम सिंह, बिट्टु सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य के खिलाफ कोचिंग संचालक ने थाने में शिकायत की है. आवेदन के मुताबिक मंगलवार को कोचिंग पढ़ने आ रही छात्राओं पर कुछ लड़कों ने फब्तियां कसी. इसको लेकर मन्नू सिंह ने उन लड़कों के अभिभावकों से शिकायत की. इसपर अभिभावकों ने कोचिंग पहुंचकर मारपीट की. थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.मधुमक्खी पालन के बक्से में डाली जहरप्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव स्थित अशोक चौधरी के बगीचे में मधुमक्खी पालन के लिए रखे गए 56 बक्से में किसी उपद्रवी ने जहर डाल दिया. इस कारण मधुमक्खियां मर गयी. मधुमक्खी पालक पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र के चकलालू निवासी अब्दुल रउफ ने बरजी निवासी नथुनी भगत व विजय भगत पर मेहसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि अशोक चौधरी के बगीचे व बगल के मक्के के खेत के पास 225 बक्से रखे थे. दोनों आरोपितों ने चार अप्रैल को बक्सा उठाने को कहा था. ऐसा नहीं करने पर जहर डाल दिया. इसमें करीब ढाई लाख की क्षति हुई है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की. चाय दुकानदार को दी जान से मारने की धमकीप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के सांढ़ा जहांगीरपुर निवासी चाय दुकानदार हीरा राय के मोबाइल फोन पर कॉल कर अज्ञात व्यक्ति जान से मारने की धमकी दे रहा है. हीरा राय ने तीन मोबाइल नंबर देते हुए इसकी शिकायत थाने में की है. आवेदन में कहा है कि निबंधन कार्यालय के समीप हीरा राय की चाय की दुकान है. मंगलवार की रात करीब नौ बजे तीन अलग-अलग नंबरों से मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने घर का पता पूछा. नहीं बताने पर गोली मारने की धमकी दी. इससे परिवार दहशत में है. नवाह्न परायण के लिए निकली कलष यात्रमोतीपुर. धूमनगर रामजानकी मंदिर परिसर में बुधवार से रामनाम नवाह्न परायण महायज्ञ शुरू हुआ. इस अवसर पर महंत उदय दास के नेतृत्व में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. यह गांवों का भ्रमण करते हुए बगही तिरहुत नहर पहुंचा. वहां से जलभर कर यात्रा वापस लौटी. आचार्य सुरेश मिश्र व विनोद मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महायज्ञ शुरू कराया. यह आयोजन 15 अप्रैल तक होगा. मौके पर पारस नाथ सिंह, अशोक सिंह, हरिशंकर सिंह, भोला सिंह, रामनरेश सिंह, सुरेश सिंह, नूनू सिंह, रोशन कुमार, रामश्रेष्ठ सिंह, शत्रुघ्न सिंह आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
फब्तियॉ कसने का विरोध करने पर कोचिंग संचालक को पिटा
फब्तियॉ कसने का विरोध करने पर कोचिंग संचालक को पिटाप्रतिनिधि,मोतीपुरकथैया थाना क्षेत्र के परोहां गांव स्थित एक कोचिंग में जा रही छात्राओं पर फब्तियां कसने का विरोध करने पर कोचिंग संचालक मन्नू कुमार सिंह के साथ मारपीट की गयी. इस बाबत जमादार सिंह, रामबाबू सिंह, विक्रम सिंह, बिट्टु सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement