24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी पर बाइकर्स गैंग का खौफ

मुजफ्फरपुर: बाइकर्स गैंग के आतंक से महिलाएं घर से बाहर निकलने में कतराने लगी हैं. दिन-व-दिन चेन छिनतई की घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. आलम यह है कि प्रशासन का बिना परवाह किये ही बाइकर्स गैंग घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं. प्रशासन इन घटनाओं […]

मुजफ्फरपुर: बाइकर्स गैंग के आतंक से महिलाएं घर से बाहर निकलने में कतराने लगी हैं. दिन-व-दिन चेन छिनतई की घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. आलम यह है कि प्रशासन का बिना परवाह किये ही बाइकर्स गैंग घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं. प्रशासन इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल है.

बताया जाता है कि इसमें अधिकांश युवा शामिल हैं, जो अपनी आवश्यकता को पूरी करने के लिये घटना को अंजाम दे रहे हैं.

महिलाएं और युवतियों में खौफ

महिलाएं और युवतियों में गैंग के बदमाशों का खौफ है. हालांकि शहर की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पुलिस व टाइगर मोबाइल तैनात किये गये हैं. बावजूद घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों में करीब एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है.

इनसे चेन की छिनतई

8 जनवरी को मिठनपुरा थाना के वीसी लेन में लल्ली देवी से चेन लूटी

11 जनवरी को शिवशंकर पथ में निशा व ऋचा से चेन व पर्स लूटी

7 फरवरी को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के समीप अरुणा शर्मा से चेन लूटी

28 मार्च को जगदीशपुरी लेन में छात्र बबीता और काजी मोहम्मदपुर थाना के चक्कर मैदान के समीप शारदा देवी से चेन लूटी

10 फरवरी को सदर थाना के कच्ची-पक्की से शोभा देवी से चेन छिनतई

13 मार्च को रामदयालू के समीप कंचन कुमारी और अहियापुर थाना क्षेत्र पुराना जीरो माइल चौक के समीप ऑटो पर बिठाने के बाद लक्ष्मी देवी से चेन लूटी

24 फरवरी को कोल्लुआ दादर के समीन रीना देवी से चेन छीनी

30 मार्च को बेला थाना के नयनदीप के समीप लक्ष्मी देवी से बाइकर्स गैंग ने चेन लूटने का प्रयास

1 अप्रैल को मिठनपुरा थाना के तीन कोठिया में स्वाति से चेन छीनी, इसके बाद तीन अप्रैल को सदर थाना के शेरपुर महादेव मंदिर के समीप निशि श्रीवास्तव से चेन छीनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें