36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात. गुदरी के अशोक कहनानी को मारी गोली

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के साहू रोड स्थित बिजली कार्यालय के पास बाइक सवार अपराधियों ने भूस्वामी अशोक कहनानी को गोली मार दी. गोली लगने से घायल अशोक सड़क पर गिर गये. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. स्थिति चिंताजनक होने पर चिकित्सकाें […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के साहू रोड स्थित बिजली कार्यालय के पास बाइक सवार अपराधियों ने भूस्वामी अशोक कहनानी को गोली मार दी. गोली लगने से घायल अशोक सड़क पर गिर गये. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. स्थिति चिंताजनक होने पर चिकित्सकाें ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया है. घायल भूस्वसामी के बयान पर नगर थाना पुलिस ने श्याम सुंदर भंसरिया व उमेश सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. श्री भंसरिया ने उन्हें एक दिन पहले धमकी दी थी.

पुरानी गुदरी निवासी अशोक कहनानी को गुरुवार की शाम करीब छह बजे बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. अशोक सकरा में कुंदन सिंह नामक एक व्यक्ति से मुलाकात कर बाइक से घर लौट रहें थे. बाइक उनका एक कर्मचारी आदित्य कुमार चला रहा था. जैसे ही वे साहु रोड स्थित बिजली कार्यालय के पास पहुंचे पीछे से आ रही बाइक पर बीच में बैठे युवक ने उनपर गोली चला दी. अपराधियों ने उन्हें दो गाेली मारी. पहली गोली उनके पेट में तो दूसरी गोली उनके कमर में लगी. गोली लगने से घायल अशोेक सड़क पर ही गिर गये. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जुट गये.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
अशोक कहनानी को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,अवर निरीक्षक वानेश्वर किश्कू,टाइगर मोबाइल के संतोष कुमार व कृष्णगोपाल घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने ही घायल अशोक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिकी चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने उन्हें मां जानकी अस्पताल में भरती कराया है. नगर डीएसपी आशीष आनंद भी घटनास्थल व अस्पताल पहुंच छानबीन की. घायल अशोक से नगर डीएसपी व थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी भी ली.
आमगोला से ही अपराधी कर रहें थे पीछा : अशोक को अपनी गोली का शिकार बनाने के लिए अपराधी आमगोला से ही पीछा कर रहें थे. गुरुवार को वे अपनी स्वीफ्ट गाड़ी से सकरा के कुंदन सिंह से मिलने गये थे. एक सप्ताह पूर्व कुंदन एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये थे. शाम के करीब पांच बजे वहां से लौटने के बाद वे अपनी स्वीफ्ट को आमगोला के अपने एक मित्र के गैरेज में लगा दिया. वहां से वे अपनी बाइक लेकर कर्मचारी आदित्य के साथ पुरानी गुदरी स्थित घर जा रहे थे. इसी बीच पीछे से एक बाइक पर आ रहे तीन अपराधी में से बीच में बैठे अपराधी ने उनपर गोली चलायी थी.
पुत्रों के बीच चल रहा था विवाद
अस्पताल में पुलिस के पूछे जाने पर घायल अशोक ने अपने पुत्र मिथिलेश कहनानी व पड़ोसी श्यामसुन्दर भीमसरिया से भूमि विवाद होने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र मिथिलेश ने उन्हें मृत घोषित कर वर्ष 2014 में श्याम सुन्दर भीमसरिया के हाथों मकान बेच दी थी. मकान कब्जा कराने के लिए उनके हत्या की योजना काफी दिनों से बनायी जा रही थी. मिथिलेश ने मिठनपुरा के तीन एकड़ के एक प्लौट में से सवा एकड़ जमीन भी भीमसरिया सहित 18 लोगों को बेच दिया था. दस दिन पूर्व अशोक ने अपने पुत्र व श्याम सुन्दर भीमसरिया के विरुद्ध डीएम,एसएसपी व आइजी को आवेदन दिया था. आवेदन में जमीन हड़पने के लिए हत्या किये जाने की भी आशंका जतायी थी.

अस्पताल में अशोक को देखने पहुंचे उनके पड़ोसियों ने बताया कि इसके पूर्व भी उनपर तीन बार हमला हो चुका है. सितंबर 2015 में उनके पुरानी गुदरी स्थित घर पर कुछ लोग पहुंच कर उनको जान से मारने की कोशिश की थी. इस संबंध में उन्होंने पुलिस थाना में भी शिकायत किया था. पिछले गुरुवार को वे जिलाधिकारी के जनता दरबार पहुंच आवेदन दिया था. पुलिस उनके इलाज के बाद बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें