28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रात बंद हो जायेंगी शराब की 262 दुकानें

मुजफ्फरपुर: जिले के 262 शराब की दुकानें आज रात दस बजे के बाद सील कर दी जायेगी. इसके एवज में शहरी क्षेत्र में महज 41 दुकानें ही शराब की खोली जायेगी. यह शराब दुकान एक अप्रैल से खुल जायेंगी. इन्हें उत्पाद विभाग चलायेगा. दूकान में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, जो शराब लेने आने वाले व्यक्ति […]

मुजफ्फरपुर: जिले के 262 शराब की दुकानें आज रात दस बजे के बाद सील कर दी जायेगी. इसके एवज में शहरी क्षेत्र में महज 41 दुकानें ही शराब की खोली जायेगी. यह शराब दुकान एक अप्रैल से खुल जायेंगी. इन्हें उत्पाद विभाग चलायेगा. दूकान में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, जो शराब लेने आने वाले व्यक्ति की पहचान करेंगे. इन दुकानों से जो शराब लेने आयेंगे उनकी शराब लेने का कोटा भी सीमित कर दिया गया है. एक व्यक्ति को एक दिन में अधिक से अधिक तीन लीटर ही शराब मिलेगी.
1048 लोग हो जायेंगे बेरोजगार
जिले के 262 शराब दुकानें बंद होने के बाद 1048 लोग बेरोजगार हो जायेंगे. इन्हें अब अपनी रोजगार के लिये अलग व्यवस्था करनी होगी. काम करनेवाले महेश, आलोक, उमेश राय ने कहा कि वह सालों से शराब दुकान में काम करते हैं. इसी से उनका परिवार भी चलता है. बंद हो जाने से परिवार चलाना भी मुश्किल हो जायेगा.
शराब दुकान पर लग गयी सेल
शराब दुकान पर शराब की सेल लगा दी गयी थी. दुकानदार अपनी बची हुई शराब खपाने के लिये कई तरह के हथकडे अपना रहे हैं. शराब की एक बोतल पर एक फ्री दे रहे थे, जबकि बियर की भी बोतल पर एक फ्री बेच रहे थे. इधर जिले के कुछ दुकानों में शराब की खेप समाप्त हो जाने पर दुकानें बंद कर दिया था. हालांकि पुलिस विभाग व उत्पाद विभाग की टीम बुधवार को शराब ले जाने वाले पर कोई पाबंदी नहीं लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें