मुजफ्फरपुर: तुर्की स्टेशन के समीप मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल लाइन दोहरीकरण कर रही हरि कंस्ट्रक्शन कंपनी बेस कैंप पर हमले के बाद खौफजदा है. रेल लाइन दोहरीकरण में कंपनी को 14 किलोमीटर में छोटे व बड़े कुल 18 पुल बनाने हैं. लेकिन कंपनी को डर है कि नक्सली उन्हें फिर निशाना बना सकते हैं. इसी सिलसिले में कंपनी के निदेशक संजीव कुमार ने सोमवार को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र व रेल एसपी बीएन झा से मुलाकात की. उन्होंने एसएसपी को पुल निर्माण के दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की मांग की. एसएसपी ने काम शुरू होने से पहले पुख्ता सुरक्षा देने की बात कही है.
रेल पुलिस तैनात करेगा दस बीएमपी जवान : रेल लाइन के दोहरीकरण में 18 पुलों के निर्माण के दौरान सुरक्षा के लिए रेल पुलिस दस बीएमपी जवानों को तैनात करेगा. रेल एसपी बीएन झा ने कंपनी के निदेशक संजीव कुमार को पुल की सुरक्षा के लिए दस बीएमपी जवान देने का आश्वासन दिया है. रेल एसपी ने कहा कि पुल निर्माण से पहले जवानों की तैनाती कर दी जायेगी. यह जवान पुल निर्माण के दौरान वहां मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही रात को बेस कैंप व पुल के आसपास गश्ती भी करेंगे. कंपनी के निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि बेस कैंप पर हमले के बाद सुरक्षा के लिए फिलहाल 14 सैफ जवानों को तैनात किया गया है.
हरि कंस्ट्रक्शन कंपनी चार दिन बाद पुल निर्माण का काम शुरू करेगी. कंपनी पहले चरण में पांच छोटे-बड़े पुल-पुलिया का निर्माण करेगी. यह पुल निर्माण 14 किलोमीटर के अंदर कराया जायेगा. संजीव कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए सामग्री आज से गिरना शुरू हो जायेगा. निर्माण के लिए जिन गाड़ियों की जरूरत है, उन्हें भी मंगाया जा रहा है. इसके बाद काम शुरू किया जायेगा.
तुर्की स्टेशन के सामने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल लाइन का दोहरीकरण कर रही हरि कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर शुक्रवार की रात माओवादियों ने हमला कर दिया. बेस कैंप में खड़ी 13 गाड़ियों में आग लगा दी गयी. वहां काम करने वाले कर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी. इस घटना में एजेंसी को करीब ढाई-तीन करोड़ की क्षति का अनुमान है.