ये बातें गुरुवार को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ बीएन तिवारी ने कही. वे एलएनटी कॉलेज के बॉटनी डिपाटमेंट में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.
‘एप्लीकेशन एंड इप्लीकेशन ऑफ बायोटेक्नोलॉजी’ विषय पर आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि बायोटेक्नोलॉजी हमारे विकास का सबसे बड़ा माध्यम है. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी सिंह ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन इंदु तिवारी व मंच संचालन डॉ इंदु धर झा ने किया. सेमिनार को मुख्य रूप से डॉ अखिलेश डोगरा, डॉ विनोद कुमार राय आदि ने भी संबोधित किया.