28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोटेक्नोलॉजी विकास का माध्यम

मुजफ्फरपुर: भारत विश्व की सर्वाधिक आबादियों वाले देशों में दूसरा स्थान रखता है. ऐसी स्थिति में बायो टेक्नोलॉजी की उपयोगिताएं और प्रभाव कारी साबित होता है. कृषि से लेकर दैनंदिन जीवन पद्धति के अंतर्गत व्यवहार में आने वाले हर उत्पादों में बायोटेक्नोलॉजी की संभावनाएं स्पष्ट रूप से देखी जाती है. ये बातें गुरुवार को गुरु […]

मुजफ्फरपुर: भारत विश्व की सर्वाधिक आबादियों वाले देशों में दूसरा स्थान रखता है. ऐसी स्थिति में बायो टेक्नोलॉजी की उपयोगिताएं और प्रभाव कारी साबित होता है. कृषि से लेकर दैनंदिन जीवन पद्धति के अंतर्गत व्यवहार में आने वाले हर उत्पादों में बायोटेक्नोलॉजी की संभावनाएं स्पष्ट रूप से देखी जाती है.

ये बातें गुरुवार को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ बीएन तिवारी ने कही. वे एलएनटी कॉलेज के बॉटनी डिपाटमेंट में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए बोल रहे थे.

‘एप्लीकेशन एंड इप्लीकेशन ऑफ बायोटेक्नोलॉजी’ विषय पर आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि बायोटेक्नोलॉजी हमारे विकास का सबसे बड़ा माध्यम है. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी सिंह ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन इंदु तिवारी व मंच संचालन डॉ इंदु धर झा ने किया. सेमिनार को मुख्य रूप से डॉ अखिलेश डोगरा, डॉ विनोद कुमार राय आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें