पुलिस शंकर प्रसाद के पुत्र राहुल के तलाश में है. बताया जाता है कि मृतक रमेश द्वारा बताया गया हुलिया नूनफर से राहुल कुमार से ही मिलता है. राहुल पर ब्रह्मपुरा थाना में अवैध हथियार रखने और इस्तेमाल करने का भी मामला पूर्व से ही दर्ज है. पुलिस उसे काफी दिनों से खोज रही है.
Advertisement
बम विस्फोट. बम बनाने में नूनफर के भी थे दो युवक
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के सोडा गोदाम स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर लेन में अपने साथी पिंटू के किराये के मकान में बम बनाने के दौरान हुए धमाके से मृत व्यक्ति की पहचान हो गयी है. मृतक मोतिहारी जिले के ठाकुरबाड़ी निवासी रमेश कुमार श्रीवास्तव था. रमेश ने मृत्यु से पूर्व बम बनाने की बात स्वीकारते […]
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के सोडा गोदाम स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर लेन में अपने साथी पिंटू के किराये के मकान में बम बनाने के दौरान हुए धमाके से मृत व्यक्ति की पहचान हो गयी है. मृतक मोतिहारी जिले के ठाकुरबाड़ी निवासी रमेश कुमार श्रीवास्तव था. रमेश ने मृत्यु से पूर्व बम बनाने की बात स्वीकारते हुए इसमें पिंटू के साथ ही नूनफर के दो युवकों के शामिल होने का खुलासा पुलिस के समक्ष कर दिया था. पुलिस बम बनाने में शामिल उन युवकों के सत्यापन के साथ ही उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अवर निरीक्षक के बयान पर दर्ज हुई बम विस्पोट की प्राथमिकी
सोडा गोदाम स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर लेन में जलेश्वर साह के मकान में समस्तीपुर मगरदही गांव का पिंटू विगत 6-7 वर्षों से किराये पर रहता है. बुधवार की सुबह उसके घर में तेज धमाका हुआ. धमाका की आवाज सुनते ही पिंटू सहित दो-तीन युवक वहां से गायब हो गये. लेकिन अंदर कमरे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने उक्त घायल युवक को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा. लेकिन वहां जब उसकी स्थिति ठीक नहीं हुई तो घायल युवक के कुछ परिचितों ने उसे मां जानकी अस्पताल में पहुंचाया. ईलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गयी. लेकिन मरने के पूर्व उसने पुलिस को अपना नाम रमेश कुमार श्रीवास्तव व घर मोतिहारी के नगर थानाअंतर्गत ठाकुरबाड़ी बताया था. मृतक रमेश ने बम बनाने की बात स्वीकारते हुए पुलिस को इस मामले में पिंटू के साथ ही नूनफर के दो युवकों के भी शामिल होने की बात भी बता दी थी. पुलिस ने उसके बयान के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचे अवर निरीक्षक शिवकुमार राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल से करीब 100 ग्राम सूतली,करीब पांच सौ लोहे का पुराना नट,जिसमें 25 से 30 में बारुद लगा था. तीन तेल का बड़ा टीन व खून से सनी उजली पन्नी बरामद किया था.
नूनफर में ही है पिंटू के मामा का घर
रमेश ने मृत्यु से पूर्व नूनफर के दो युवकों के इस घटना में शामिल होने की बात बतायी थी. पुलिस ने उसके द्वारा बताये गये हुलिये के अनुसार जब नूनफर पर घटना में शामिल युवकों के संबंध में सत्यापन के लिए पहुंची तो और भी कई खुलासे हुए. पुलिस को वहां यह जानकारी मिली कि इस घटना को सूत्रधार राजीव कुमार उर्फ पिंटू का ननिहाल भी नूनफर ही है. पिंटू व घटना में शामिल युवकों की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी पुलिस ने पिंटू के मामा नूनफर निवासी जितेन्द्र महतो व शंकर प्रसाद के यहां छापेमारी की है.
पुलिस शंकर प्रसाद के पुत्र राहुल के तलाश में है. बताया जाता है कि मृतक रमेश द्वारा बताया गया हुलिया नूनफर से राहुल कुमार से ही मिलता है. राहुल पर ब्रह्मपुरा थाना में अवैध हथियार रखने और इस्तेमाल करने का भी मामला पूर्व से ही दर्ज है. पुलिस उसे काफी दिनों से खोज रही है.
संदेहास्पद रहा है राजीव उर्फ पिंटू का चरित्र
जलेश्वर प्रसाद के मकान में किराये पर रहनेवाले समस्तीपुर के राजीव उर्फ पिंटू मुहल्ले में हमेशा से ही चर्चें में रहा है. मुहल्ले के लोगों ने कहा कि पिंटू के कमरे पर हमेशा संदिग्ध चरित्र के लोगों का जमावड़ा रहता है. यहां आये दिन शराब की पार्टी होती रहती थी. उसके कमरे के बगल में रहनेवाले एक लड़के ने बताया कि बम विस्पोट की घटना के तीन दिन पूर्व यहां चार-पांच बाइक पर हथियारों से लैस युवकों पहुंचे थे. सभी नशे मे थे और गंदी-गंदी बातें कर रहें थे. जब उसने उन्हें पहचानने के ख्याल से वहां जाने की कोशिश की तो पिस्तौल दिखाया. पिंटू की मां शैल देवी यहीं उसके साथ रहती थी. लेकिन घटना के दो दिन उसने उसे किसी रिश्तेदार के यहां पहुंंचा दिया था.
डेढ़ साल पहले पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ
पिंटू के इसी व्यवहार से उसकी पत्नी ने उसका साथ डेढ़ साल पहले छोड़ यहां से चली गयी थी. वह हमेशा अपने पति काे लफड़े व शराबखाेरी से दूर रहने की बात कहती थी. बुरी आदतों से बाज आने की नसीहत देने पर पिंटू उसे प्रताड़ित करता था. बात-बात पर मारपीट करने की उसकी आदत से ही उसे नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा था. पिंटू का एक भाई भी इसी शहर में रहता है. लेकिन वह इसके स्वभाव के कारण ही सोडा गोदाम गली में इसके साथ न रहकर इसके ही बगल के मुहल्ले दाउदपुर कोठी में रहकर शहर में काम करता है. पुलिस पिंटू के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement