Advertisement
अपने पैसे खर्च कर विवि का मान बढ़ा रहे खिलाड़ी
मुजफ्फरपुर: विवि की उदासीनता के कारण खिलाड़ी अपनी जेब से पैसे खर्च कर बाहर जाकर खेलने को मजबूर हैं. विवि बिना रुपये खर्च किये ही खिलाड़ियों की फौज तैयार करने में जुटा हुआ है. ये बातें सुनने में थोड़ी अटपटी जरूर हैं, लेकिन सही हैं. विवि के पास खेल मद में रुपये की भारी कमी […]
मुजफ्फरपुर: विवि की उदासीनता के कारण खिलाड़ी अपनी जेब से पैसे खर्च कर बाहर जाकर खेलने को मजबूर हैं. विवि बिना रुपये खर्च किये ही खिलाड़ियों की फौज तैयार करने में जुटा हुआ है. ये बातें सुनने में थोड़ी अटपटी जरूर हैं, लेकिन सही हैं.
विवि के पास खेल मद में रुपये की भारी कमी है. दिसंबर माह में हुए बॉस्केट बॉल, वालीबाॅल, लान टेनिस में करीब तीन लाख से अधिक रुपये विवि अब तक खिलाड़ियों को नहीं दे सका है, जबकि इसके लिए खिलाड़ी कई बार विवि के समक्ष अपनी पीड़ा सुना चुके हैं. नवंबर माह में लान टेनिस की टीम भुनेश्वर गयी थी. एथलेक्टिस में 16 खिलाड़ियों की टीम ने पंजाब के पटियाला का दौरा किया था. इसमें खिलाड़ियों के अपने पॉकिट से एक लाख 31 हजार हुए. महिला वालीबाॅल की टीम 65 हजार खर्च कर त्रिपुरा के अगरतला का दौरा किया. इसी तरह बास्केट बाल के खिलाड़ियों ने 62 हजार खर्च किया. लॉन टेनिस में खिलाड़ियों ने 42 हजार खर्च किया. ये सभी खेल नवंबर से लेकर दिसंबर के बीच हो चुके है.
राशि भुगतान के लिए कई बार विवि को पत्र लिखा गया, लेकिन विवि ने खिलाड़ियों को अबतक भुगतान नहीं कर सका है. इस कारण खिलाड़ियों का हौसला टूट रहा है. इसके अलावा फुटबॉल में आॅल इंडिया टूर के लिए विभाग के पास राशि नहीं है.
सतीश प्रसासी, सेक्रेटरी, विवि खेल विभाग
कुछ काॅलेजों ने अंशदान नहीं दिया है. इसकी वजह से खेल मद में पैसा नहीं है. इसके लिए आज ही खेल सिक्रेटरी से मुलाकात हुई है. उनसे ऐसे कॉलेजों की लिस्ट मांगी गई है. इसके लिए कॉलेजों को पत्र भेजा जाएगा. अगर समय से अंशदान काॅलेज नहीं देंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डॉ सतीश कुमार राय, प्राक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement