कुमार हर्ष ने बताया कि अब अस्पताल प्रबंधन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के फॉर्मेट में खुद इंट्री करेंगे. यह सब निगम के पोर्टल पर होगा. जन्म लेने वाले बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट स्कैन कर अपलोड करेंगे. शून्य से 21 दिन के बच्चों को प्रमाण पत्र देने के लिए नर्सिंग होम के प्रबंधक अस्पताल में होने वाले शिशुओं डिटेल फॉरमेट में भर कर देंगे.
Advertisement
नर्सिंग होम से ही बन जायेगा जन्म प्रमाण पत्र
मुजफ्फरपुर: शहर के 25 नर्सिंग होम जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑन लाइन भरेंगे. इसके लिए शुक्रवार को निगम कार्यालय में एबीएम नॉलेजवेयर के प्रोजेक्ट एनालिस्ट कुमार हर्ष ने अस्पताल के प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने किया. कुमार हर्ष ने बताया कि अब अस्पताल प्रबंधन जन्म-मृत्यु […]
मुजफ्फरपुर: शहर के 25 नर्सिंग होम जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑन लाइन भरेंगे. इसके लिए शुक्रवार को निगम कार्यालय में एबीएम नॉलेजवेयर के प्रोजेक्ट एनालिस्ट कुमार हर्ष ने अस्पताल के प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने किया.
उन्होंने बताया कि पहले नर्सिंग होम में जन्म लिये बच्चों का डाटा बहुत बड़ी संख्या में चला आता था. इसे फीडिंग करना बहुत मुश्किल था. अब सभी अस्पतालों का लॉगिन बनेगा. सभी खुद रजिस्ट्रेशन करेंगे. निगम के अधिकारी केवल प्रमाण पत्र जारी करेंगे. अब लोगों को निगम में दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों को शपथ पत्र देने की जरूरत नहीं रहेगी. यह काम ई- नगरपालिका के तहत किया जा रहा है. इस मौके पर वरीय टैक्स दारोगा सह प्रधान सहायक हरिनंदन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement