Advertisement
चित्रों ने लोगों का मन मोहा
मुजफ्फरपुर: तूलिका कला केंद्र की ओर से शुक्रवार को वीणा कंसर्ट में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी गैलेरिया 2016 आयोजित की गयी. प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान उन्होंने युवा चित्रकारों की जमकर प्रशंसा की. साथ ही गुरु कन्हाई दास की ओर से संयाेजित प्रदर्शनी के लिए उन्हें सराहा. प्रदर्शनी […]
मुजफ्फरपुर: तूलिका कला केंद्र की ओर से शुक्रवार को वीणा कंसर्ट में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी गैलेरिया 2016 आयोजित की गयी. प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व कुलपति डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान उन्होंने युवा चित्रकारों की जमकर प्रशंसा की. साथ ही गुरु कन्हाई दास की ओर से संयाेजित प्रदर्शनी के लिए उन्हें सराहा. प्रदर्शनी में 20 कलाकारों के 210 चित्र लगाये गये थे. साथ ही 100 शिल्प काे भी शामिल किया गया था. चित्रों में ऑयल, एक्रेलिक, वाटर, पेंसिल, मार्कर, पेस्टल, पोस्टर, सेरामिक, नाइफ वर्क, टेक्सचर पर बनाये चित्र शामिल थे. चित्रकार गोपाल फलक, अमरदीप सॉरेन, कैलाश प्रसाद व कल्याणी गुप्ता ने भी चित्रों की सराहना की.
आकर्षण का केंद्र बना माचिस की तीली का घर . प्रदर्शनी में पूजा कुमारी की ओर से बनाये गये माचिस की तीली से बना घर आकर्षण का केंद्र रहा. पीएम से प्रशंसा पा चुकी हेमलता सोनकर व राष्ट्रपति से हस्ताक्षरयुक्त फोटो प्राप्त करने वाले आदित्य देवव्रत की मधुबनी पेंटिंग भी काफी सराही गयी.
इन्हें भी मिली सराहना
एकरेलिक पेंटिंग से विभिन्न प्रकार की मुद्राओं को जीवंत करने वाली सोनल खेतान, प्रिया अविरल, मनंजय सिंह, इंद्रजीत, शिवान की पेंटिंग भी काफी पसंद की गयी. ऑयल व वाटर कलर के लिए देवयानी, गायत्री, अंजलि, शिप्रा, नीता, आकांक्षा व अन्य की पेंटिंग्स ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा. इसके अलावा फरहीन व गजाला की फैब्रिक ने भी लोगों काे आकर्षित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement