छात्रों ने शाम पांच बजे के करीब कैंडिल मार्च निकाला, जो कॉलेज से होते हुए कलमबाग चौक, मोतीझील होते कल्याणी चौक पहुंची. आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि विवि के पदाधिकारियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि अविलंब आंदोलन को समाप्त करो अन्यथा चोरी व अन्य फर्जी मुकदमों में फंसवा देंगे. साथ ही हाथ-पैर तोड़वा देंगे. छात्रों ने जिला प्रशासन से मांग की कि छात्रों के अलावा पूर्वीवर्ती छात्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे. कैंडिल मार्च निकालने वालों में कंचन कुमार, विक्की कुमार, रणवीर कुमार, राहुल कुमार, जयशंकर त्रिवेदी, राघव मनी, टिंकू कुमार, विक्की ठाकुर, लोकेश कुमार, भोलू कुमार आदि शामिल थे. इसी क्रम में छात्र समागम के छात्रों ने भी बैठक कर विवि के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए प्राथमिकी वापस लेने की मांग की है.
Advertisement
प्राथमिकी के विरोध में छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च
मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के छात्रों के खिलाफ दर्ज हुए प्राथमिकी के बाद छात्र संगठन एकजुट हो गये हैं. छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाकर फर्जी प्राथमिकी दर्ज करवाया है. इससे एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर बचाओं संघर्ष समिति के लोग अपने कदम पीछे नहीं खीचेंगे. कॉलेज की संपत्ति पाने के लिए जो […]
मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के छात्रों के खिलाफ दर्ज हुए प्राथमिकी के बाद छात्र संगठन एकजुट हो गये हैं. छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाकर फर्जी प्राथमिकी दर्ज करवाया है. इससे एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर बचाओं संघर्ष समिति के लोग अपने कदम पीछे नहीं खीचेंगे. कॉलेज की संपत्ति पाने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े, दिया जायेगा.
इसी क्रम में छात्रों ने गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से कॉलेज में अनशन किया.
पूर्व सांसद ने छात्रों का किया समर्थन
पूर्व सांसद उषा सिन्हा ने छात्रों द्वारा किये जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने पत्र भेजकर बताया है कि एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर का गौरव है, जिसे स्पेशल हेरिटेज का दर्जा मिला है. इसकी प्रतिष्ठा मुजफ्फरपुर वासियों की प्रतिष्ठा है. संघर्ष में लगे छात्रों एवं पूववर्ती छात्रों पर जो मुकदमे हुए हैं, वे गलत हैं. विवि के विस्तार के लिए धीरे-धीरे कॉलेज की जमीन, आवास, बैंक परिसर लिया गया है. अगर विवि को अधिग्रहण करना है तो कॉलेज के दाता परिवार, प्रशासनिक विभाग बैठ कर निर्णय करें. उन्होंने इस मामले में राज्यपाल सह कुलपति से हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement