17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादी बंदी को लेकर हाइअलर्ट, ट्रेनों में जांच

मुजफ्फरपुर: दो दिनों की माओवादी बंदी को लेकर मंडल में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मंडल से गुजरने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. मंडल सुरक्षा आयुक्त ने सुरक्षा को लेकर मंडल कार्यालय सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के कक्ष में माओवादी बंद को […]

मुजफ्फरपुर: दो दिनों की माओवादी बंदी को लेकर मंडल में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मंडल से गुजरने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. मंडल सुरक्षा आयुक्त ने सुरक्षा को लेकर मंडल कार्यालय सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के कक्ष में माओवादी बंद को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है.

जिसके बाद एसआरपी वी एन झा के साथ सुरक्षा की समीक्षा सोमवार की बैठक में हुई. इसमें बंद के अलावा आगे भी जीआरपीएफ के साथ एसएसबी को अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर जांच अभियान मंडल में चलाया जायेगा. मंडल से गुजरने वाली राजधानी, सुपरफास्ट सहित सभी मेल गाड़ियों में विशेष स्कार्ट के अधिकारियों ने यात्रियों के सामान की जांच के अलावा संदिग्ध लोगों पर नजर पड़ते ही कार्रवाई करने करने का आदेश दिया गया है.

श्वानदस्ता के साथ यात्रियों के सामानों व रेल परिसर, प्लेटफॉर्मों की जांच की . श्वानदस्ता के साथ यात्रियों के सामानों व रेल परिसर, प्लेटफॉर्मों के चप्पे चप्पे पर हर सामान की जांच की गयी. इसमें प्रतीक्षालय, पार्सल, प्लेटफॉर्म एक से सात तक की जांच की गयी. इधर रेल एसपी ने बताया कि मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के आदेश मिलते ही सभी इस्पेक्टरों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं कि रात्रि में सघन चेकिंग अभियान के अलावा विशेष स्कार्ट के साथ मंडल से गुजरने वाली सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की सामानों की जांच की जा रही है. खासकर रात्रि पेट्रोलिंग का निर्देश इंस्पेक्टरों व थानाध्यक्ष को दिया गया है. जिला पुलिस से मदद लेकर अन्य जिलों में श्वानदस्ता की मदद से रात्रि में आने वाली सभी गाड़ियों की बोगी में यात्रियों की सामान के अलावा यात्रियों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें