22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब विक्रेता के घर पर धावा

मड़वन (मुजफ्फरपुर) : सदर थाना क्षेत्र के मथुरापुर में शनिवार को महिलाएं शराब के खिलाफ सड़क पर उतर आयीं. हाथों में लाठी, झाड़ू लिये महिलाओं ने अवैध रूप से शराब बेच रहे बुंदेल मियां के घर पर दावा बोल दिया. महिलाओं का आक्रोश देख बुंदेल मियां परिवार के साथ घर छोड़ कर भाग गया. महिलाओं […]

मड़वन (मुजफ्फरपुर) : सदर थाना क्षेत्र के मथुरापुर में शनिवार को महिलाएं शराब के खिलाफ सड़क पर उतर आयीं. हाथों में लाठी, झाड़ू लिये महिलाओं ने अवैध रूप से शराब बेच रहे बुंदेल मियां के घर पर दावा बोल दिया. महिलाओं का आक्रोश देख बुंदेल मियां परिवार के साथ घर छोड़ कर भाग गया.
महिलाओं ने उसके घर में तोड़फोड़ कर वहां रखी शराब को नष्ट कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने महिलाओं को समझा कर शांत कराया. सदर थाना के दारोगा सुरेंद्र कुमार के साथ महिलाएं हाथ में लाठी-डंडा लेकर गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे बुंदेल मियां के पहुंचीं. उसके घर के सटे झोपड़ी से एक बोरा पाउच, विदेशी शराब की बोतलों के सैकड़ों ढक्कन, शराब के कार्टून बरामद किये. इसके बाद महिलाएं थाना पहुंच गांव के तीन शराब दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
शराब पीने से मौत पर भड़कीं महिलाएं . आक्रोशित मालती देवी, सुमित्रा देवी, रिंकू देवी, भुखली देवी, रेणु देवी, सकीला देवी, पिंकी देवी, इंदु देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने कहा कि गुरुवार को जहरीली शराब पीने से 40 वर्षीय दीपक पंडित की मौत हो गयी थी. इन महिलाओं का कहना था कि दो साल पहले भी बुंदेल मियां के घर से अवैध शराब पकड़ी गयी थी.
महिलाओं ने पुलिस पर दबाव बनाकर बुंदेल मियां के घर की तलाशी भी करायी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया किविनोद राम, भयामलाल राम उर्फ सूरदास, नागेंद्र उर्फ भोला भी अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हैं. इसके बाद इनके घर की भी तलाशी ली गयी.
इसमें विनोद राम व भेखू मियां के घर से देशी व विदेशी शराब बरामद की गयी.मथुरापुर गांव से सटे शुभंकरपुर गांव का निवासी ऑटो चालक दीपक पंडित ने गुरुवार की सुबह बुंदेल मियां के यहां से खरीद कर शराब पी थी. शराब पीने के बाद रात करीब दस बजे उसकी मौत हो गयी थी. दीपक की मौत के बाद स्थानीय महिलाओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें