22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसिल ट्रेन का काट दिया टिकट, हंगामा

कैंसिल ट्रेन का काट दिया टिकट, हंगामा – स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों को शांत कराया, टिकट वापस- कोहरा को लेकर सप्तक्रांति व पवन एक्सप्रेस कैंसिल थी- यूटीएस काउंटर पर सूचना नहीं होने से काट दिया टिकटसंवददाता, मुजफ्फरपुरकोहरा को लेकर सप्तक्रांति सुपर फास्ट व पवन एक्सप्रेस कैंसिल तो कर दी गयी, लेकिन यूटीएस काउंटर को इसकी […]

कैंसिल ट्रेन का काट दिया टिकट, हंगामा – स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों को शांत कराया, टिकट वापस- कोहरा को लेकर सप्तक्रांति व पवन एक्सप्रेस कैंसिल थी- यूटीएस काउंटर पर सूचना नहीं होने से काट दिया टिकटसंवददाता, मुजफ्फरपुरकोहरा को लेकर सप्तक्रांति सुपर फास्ट व पवन एक्सप्रेस कैंसिल तो कर दी गयी, लेकिन यूटीएस काउंटर को इसकी जानकारी नहीं दी गयी. नतीजा, बुधवार को यूटीएस काउंटर से दोनों ही ट्रेनों का टिकट निर्गत कर दिया गया. ट्रेन का टाइम होने के बाद जब प्लेटफॉर्म पर ट्रेन प्लेसिंग नहीं हुई तो यात्री पूछताछ काउंटर पर जानकारी लेने पहुंचे. पूछताछ काउंटर से ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी दी गयी. इस पर यात्री भड़क गये और स्टेशन प्रबंधक के चैंबर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. बाद में यात्रियों को समझा कर शांत किया गया और उनका टिकट वापस किया गया. जानकारी के अनुसार, सप्ताह में एक दिन कोहरा को लेकर ट्रेनों के फेरे में कटौती की गयी है. इसी के तहत बुधवार को सप्तक्रांति व पवन एक्सपेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. ट्रेन रद्द होने की सूचना यूटीएस कांउटर को नहीं मिली थी. बुधवार को सुबह से दोनों ट्रेनों का टिकट यूटीएस काउंटर से यात्रियों को दिया जा रहा था. लेकिन जब प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की प्लेसिंग नहीं हुई तो यात्री ट्रेन की जानकारी लेने पूछताछ काउंटर पहुंचे जहां उन्हें ट्रेन कैंसिल होने की बात कही गयी. इस पर यात्री हंगामा करने लगे. यात्रियों का कहना था कि जब ट्रेन कैंसिल थी तो टिकट निर्गत क्यों किया गया. अब वे कैसे दिल्ली जा सकेंगे. यात्रियों को काफी समझाने के बाद वे शांत हुए और उनका टिकट वापस कर उन्हें राशि लौटायी गयी. नारायणपुर यार्ड की डीएसओ ने की जांच मुजफ्फरपुर. सीनियर डीएसओ ने बुधवार को सेफ्टी को लेकर नारायणपुर स्थित यार्ड व कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर जांच की. जांच के दौरान कई खामियां पायी गयीं, जिसे जल्द दूर करने का निर्देश दिया. डीएसओ ने निरीक्षण के दौरान यार्ड में प्वाइंट में गड़बड़ी, ट्रैक में गड़बड़ी, स्लीपर, ट्रैक पर उगे घास को देख उन्होंने फटकार लगायी. इन्हें जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश इंजीनियरिंग विभाग को दिया. वहीं कोचिंग डिपो में माल ट्रेन की मरम्मत सही से नहीं करने पर कोचिंग डिपो इंचार्ज को फटकार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें