मकर सक्रांति को लेकर चाक चौबंद रहेगी व्यवस्थासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मकर सक्रांति त्योहार 14 व 15 जनवरी को मनाया जाना है. इसको लेकर डीएम व एसएसपी ने विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसमें तमाम पदाधिकारियों को विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है. नगर डीएसपी, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी को सभी महत्वपूर्ण घाटों, तालाबों, मुख्य पथ, बाजार में शरारती, अपराधी व असमाजिक तत्वाें पर पूरी निगरानी रखेंगे. इसके लिए सादे लिबाश में स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे. नगर आयुक्त, एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी तथा सभी डीएसपी इस अवसर स्नान करने वाले स्थलों पर विशेषकर के खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग करते हुए व्यवस्था करे. नदी व तालाब जहां अधिक भीड़ होती है वहां प्रवेश व निकास के लिए अलग रास्ता बनाते हुए वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस की प्रतिनियुक्ति करेंगे. बिजली विभाग के अभियंता व एस्सेल के हेड को इस दौरान घाटाें के पास बिजली व्यवस्था को चुरुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. नदी घाटों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोर दल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जिला समादेष्टा को दिया गया. अपर समाहर्ता आपदा आपात घटना से निबटने के लिए इन जगहों पर नाव, नाविक, महाजाल, एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे. सीएस इन जगहों पर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएंगे. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मकर सक्रांति को लेकर चाक चौबंद रहेगी व्यवस्था
मकर सक्रांति को लेकर चाक चौबंद रहेगी व्यवस्थासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मकर सक्रांति त्योहार 14 व 15 जनवरी को मनाया जाना है. इसको लेकर डीएम व एसएसपी ने विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसमें तमाम पदाधिकारियों को विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है. नगर डीएसपी, स्पेशल ब्रांच के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement