24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले कृषि पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई : मंत्री

लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले कृषि पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई : मंत्री कृषि मंत्री राम विचार राय ने की योजनाओं की समीक्षाउर्वरक वितरण में सभी दुकानदारों के साथ न्याय होअमानक गेहूं बीज के संबंध में ली अधिकारियों से जानकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि मंत्री राम विचार राय ने स्थानीय परिसदन में सोमवार को कृषि विभाग के […]

लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले कृषि पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई : मंत्री कृषि मंत्री राम विचार राय ने की योजनाओं की समीक्षाउर्वरक वितरण में सभी दुकानदारों के साथ न्याय होअमानक गेहूं बीज के संबंध में ली अधिकारियों से जानकारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि मंत्री राम विचार राय ने स्थानीय परिसदन में सोमवार को कृषि विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा की. विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यों की प्रगति पर संतोष प्रकट किया. सभी पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष समाप्ति पर जिन पदाधिकारियों की उपलब्धि लक्ष्य के अनुसार नहीं पायी जायेगी, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिले में मिल रहे अमानक बीज के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. अब तक हुई कार्रवाई से भी अवगत हुए. कहा, सूबे में अमानक बीज बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. अमानक बीज बेचकर बीज कंपनियां किसानों के साथ धोखा देती है, इसे बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों से किसानों को निर्धारित मूल्य पर सभी प्रकार के उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, उर्वरक वितरण में दुकानदारों के साथ न्याय होना चाहिए. मौके पर संयुक्त निदेशक (शष्य) सुनील कुमार पंकज, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, परियोजना निदेशक (आत्मा) अरविन्द कुमार, देवनाथ प्रसाद सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) सहायक निदेशक (उद्यान) राधेश्याम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें