31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी नहीं हुई तो स्वास्थ्यकर्मी करेंगे आंदोलन

मांगें पूरी नहीं हुई तो स्वास्थ्यकर्मी करेंगे आंदोलनबिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बैठक कर जताया खेदवरीय संवाददााता, मुजफ्फरपुर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सोमवार को डीडीसी की आेर से दिये गये आश्वासन के पूरा नहीं होने पर खेद जताया. संघ के बैनर तले आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने कहा […]

मांगें पूरी नहीं हुई तो स्वास्थ्यकर्मी करेंगे आंदोलनबिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बैठक कर जताया खेदवरीय संवाददााता, मुजफ्फरपुर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सोमवार को डीडीसी की आेर से दिये गये आश्वासन के पूरा नहीं होने पर खेद जताया. संघ के बैनर तले आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि डीडीसी व पूर्वी एसडीओ ने सोमवार को कर्मचारियों से वार्ता के क्रम में दो मांगों पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसे पूरा नहीं किया गया. अभी तक अस्पताल की सुरक्षा के लिए सैप जवानों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी. कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं होती तो वे लोग आंदोलन करेंगे. बैठक की अध्यक्षता राजीव कुमार मिश्रा व विशेष शाखा के सचिव विपिन बिहारी सिंह ने किया. मौके पर संघ के राज्याध्यक्ष शंभु शरण ठाकुर, जिला महामंत्री शोभा कुमारी, महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, कृष्ण कुमार सिंह, अनंत कुमार व राजू प्रसाद ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें